{"_id":"686c21a155dd985043059031","slug":"bus-stand-will-be-built-on-the-land-of-government-agricultural-farm-ratanpur-hathras-news-c-56-1-sali1016-134167-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: राजकीय कृषि फॉर्म रतनपुर की भूमि पर बनेगा बस स्टैंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: राजकीय कृषि फॉर्म रतनपुर की भूमि पर बनेगा बस स्टैंड
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन

सिकंदराराऊ में बस स्टैंड निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राजकीय कृषि फार्म रतनपुर की भूमि को परिवहन विभाग की तकनीकी टीम ने बस स्टैंड के लिए उपयुक्त मानते हुए अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसके आधार पर जिलाधिकारी ने इस भूमि पर बस स्टैंड बनाने के लिए प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र भेजा है।
पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि सिकंदराराऊ में कोई बस स्टेशन नहीं है, जबकि यह कस्बा एटा, अलीगढ़, जलेसर, कासगंज और हाथरस के मुख्य मार्ग से सीधा जुड़ा हुआ है। दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी यहां से गुजरते हैं। महत्वपूर्ण मार्गों के मध्य स्थित होने के कारण यातायात की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है, लेकिन कोई बस स्टेशन न होने के कारण यहां के यात्रियों को असुविधा का सामना कराना पड़ता है।
उन्हाेंने कहा है कि बस स्टेशन के लिए अलीगढ़-एटा राजमार्ग के सहारे बाईपास पर कृषि विभाग की सरकारी भूमि है। इसकी दूरी तहसील से लगभग दो किमी है। इसी जगह को बस स्टेशन के लिए प्रस्तावित किया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम द्वारा चिह्नित भूमि का स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार खसरा संख्या 263 की 10.012 हेक्टेयर की भूमि राजस्व अभिलेखों में राजकीय कृषि फार्म रतनपुर फार्म से अंकित है। यह भूमि राज्य सरकार और कृषि विभाग की भूमि है। यह भूमि श्रेणी एक की है और एनएच 91 के सहारे स्थित है। इस भूमि पर बस स्टेशन बनाया जाना उपयुक्त रहेगा। डीएम राहुल पांडेय ने बताया कि तकनीकी टीम ने निरीक्षण कर भूमि को बस स्टैंड के लिए सही माना है। इस संबंध में शासन को पत्राचार कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सिकंदराराऊ में बस स्टैंड निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही है। हर चुनाव में यह मांग बड़ा मुद्दा बनती है। पिछले काफी समय से यहां बस स्टैंड बनाने के प्रयास चल रहे थे, लेकिन उपयुक्त भूमि के अभाव में यह योजना परवान नहीं चढ़ पा रही थी। अब चिह्नित भूमि को शासन की मंजूरी मिल जाती है तो यहां बस स्टैंड बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि सिकंदराराऊ में कोई बस स्टेशन नहीं है, जबकि यह कस्बा एटा, अलीगढ़, जलेसर, कासगंज और हाथरस के मुख्य मार्ग से सीधा जुड़ा हुआ है। दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी यहां से गुजरते हैं। महत्वपूर्ण मार्गों के मध्य स्थित होने के कारण यातायात की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है, लेकिन कोई बस स्टेशन न होने के कारण यहां के यात्रियों को असुविधा का सामना कराना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हाेंने कहा है कि बस स्टेशन के लिए अलीगढ़-एटा राजमार्ग के सहारे बाईपास पर कृषि विभाग की सरकारी भूमि है। इसकी दूरी तहसील से लगभग दो किमी है। इसी जगह को बस स्टेशन के लिए प्रस्तावित किया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम द्वारा चिह्नित भूमि का स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार खसरा संख्या 263 की 10.012 हेक्टेयर की भूमि राजस्व अभिलेखों में राजकीय कृषि फार्म रतनपुर फार्म से अंकित है। यह भूमि राज्य सरकार और कृषि विभाग की भूमि है। यह भूमि श्रेणी एक की है और एनएच 91 के सहारे स्थित है। इस भूमि पर बस स्टेशन बनाया जाना उपयुक्त रहेगा। डीएम राहुल पांडेय ने बताया कि तकनीकी टीम ने निरीक्षण कर भूमि को बस स्टैंड के लिए सही माना है। इस संबंध में शासन को पत्राचार कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सिकंदराराऊ में बस स्टैंड निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही है। हर चुनाव में यह मांग बड़ा मुद्दा बनती है। पिछले काफी समय से यहां बस स्टैंड बनाने के प्रयास चल रहे थे, लेकिन उपयुक्त भूमि के अभाव में यह योजना परवान नहीं चढ़ पा रही थी। अब चिह्नित भूमि को शासन की मंजूरी मिल जाती है तो यहां बस स्टैंड बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।