{"_id":"686c22873e39ad5d480f6b4e","slug":"ro-water-machine-is-not-working-since-last-one-week-hathras-news-c-57-1-sali1014-102732-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: एक हफ्ते से बंद पड़ी आरओ वाटर मशीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: एक हफ्ते से बंद पड़ी आरओ वाटर मशीन
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन

कस्बा के मोहल्ला अहीरान में दो वर्ष पहले लाखों रुपये खर्च कर लगवाई गई आरओ वाटर मशीन दिखावटी बनी हुई है। एक हफ्ते पहले करंट आने की वजह से इसे बंद कराया गया था, लेकिन इसके बाद इस चालू नहीं कराया गया है। इसके पास पानी पीने पहुंचने वाले लोग मायूस होकर लौट रहे हैं।
जल जीवन मिशन व जल ही जीवन है कार्यक्रम के तहत मोहल्ला अहीरान स्थित कोतवाली के नजदीक यह आरओ वोटर प्लांट लगवाया गया था। एक हफ्ते पहले इस मशीन पर पानी पीने पहुंचे कुछ लोगों को करंट के हल्के झटके महसूस हुए। उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस कर्मियों ने इस मशीन की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। इसकी सूचना नगर पंचायत को भी दी चुकी है, लेकिन अभी तक इस मशीन में करंट आने की समस्या को दूर कराके इसे चालू नहीं कराया गया है।
अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि हमने नगर की सभी आरओ मशीन को ठीक करा दिया था, लेकिन कोतवाली के निकट स्थापित मशीन में करंट आने की मुझे किसी ने जानकारी नहीं दी है। इस संबंध में पहले कोतवाली पुलिस से जानकारी की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
जल जीवन मिशन व जल ही जीवन है कार्यक्रम के तहत मोहल्ला अहीरान स्थित कोतवाली के नजदीक यह आरओ वोटर प्लांट लगवाया गया था। एक हफ्ते पहले इस मशीन पर पानी पीने पहुंचे कुछ लोगों को करंट के हल्के झटके महसूस हुए। उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस कर्मियों ने इस मशीन की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। इसकी सूचना नगर पंचायत को भी दी चुकी है, लेकिन अभी तक इस मशीन में करंट आने की समस्या को दूर कराके इसे चालू नहीं कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि हमने नगर की सभी आरओ मशीन को ठीक करा दिया था, लेकिन कोतवाली के निकट स्थापित मशीन में करंट आने की मुझे किसी ने जानकारी नहीं दी है। इस संबंध में पहले कोतवाली पुलिस से जानकारी की जाएगी।