{"_id":"69661eacfb150f22c50aed03","slug":"dead-body-of-married-woman-found-hanging-from-a-noose-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, प्लॉट नहीं देने पर सुसरालियोंयों पर हत्या का आरोप, रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, प्लॉट नहीं देने पर सुसरालियोंयों पर हत्या का आरोप, रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:00 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोप है कि ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और 100 वर्ग गज के प्लाॅट की मांग करते हुए उनकी बेटी को अक्सर पीटने लगे। ससुरालियों ने विवाहिता को फंदा लगाकर मार दिया और शव को अलीगढ़ मेडिकल ले गए।
मृतका रेशमा
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव मीरपुर में 12 जनवरी की सुबह 22 वर्षीय रेशमा का शव फंदे पर लटका मिला। मां ने आरोप लगाया कि दहेज में 100 वर्ग गज का प्लॉट नहीं देने पर ससुराल वालों ने फंदा लगाकर उनकी बेटी की हत्या की है। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
Trending Videos
कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी रत्नेश देवी पत्नी बनवारीलाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी रेशम की शादी नवंबर 2024 में आकाश पुत्र साहब सिंह निवासी मीरपुर के साथ की थी। शादी में ससुराल वालों की मांग पर एक बोलेरो कार और 15 लाख रुपये का दहेज दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और 100 वर्ग गज के प्लाॅट की मांग करते हुए उनकी बेटी को अक्सर पीटने लगे। 12 जनवरी को घर में ही पति आकाश, देवर विलास, सचिन, ससुर साहब सिंह व सास सूरज देवी ने उनकी बेटी को फंदा लगाकर मार दिया और शव को अलीगढ़ मेडिकल ले गए। कोतवाली के एसएसआई अनिल शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।