{"_id":"6965e354fed9a7b9ae0d8c38","slug":"heart-attack-patients-in-hathras-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Heart Attack: सर्दी का वार, हार्ट अटैक से दो की मौत, हाथरस जिला अस्पताल में हाइपरटेंशन के मरीजों की भरमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Heart Attack: सर्दी का वार, हार्ट अटैक से दो की मौत, हाथरस जिला अस्पताल में हाइपरटेंशन के मरीजों की भरमार
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
हाइपरटेंशन व घबराहट के मरीजों में 30 से 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। उच्च रक्तचाप की शिकायत 40 से अधिक उम्र वाले मरीजों में आम हो गई है।
बागला जिला अस्पताल में लगी मरीजों की कतार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जिले में जारी शीतलहर के बीच हार्ट अटैक से लगातार लोगों की जान जा रही है। 24 घंटे के अंदर एक बुजुर्ग सहित दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। चिकित्सक कहते हैं कि ठंड के कारण लोगों की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ रहीं हैं। ऐसे में ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होने से हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सोमवार को जिला अस्पताल में हाइपरटेंशन के 84 मरीज पहुुंचे।
Trending Videos
शहर की शिव कॉलोनी के रहने वाले 70 वर्षीय यशोदा देवी की रविवार रात अचानक तबीयत खराब हुई। सीने में दर्द व घबराहट होने पर परिजन आनन-फनन उन्हें जिला अस्पताललेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर के रहने वाले 60 वर्षीय हरीश पुत्र ओमप्रकाश को रविवार रात अचानक सीने में दर्द होने पर परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बढ़ रहे हाइपरटेंशन के मरीज
फिजिशियन डाॅ. वरुण चौधरी ने बताया कि हाइपरटेंशन व घबराहट के मरीजों में 30 से 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। उच्च रक्तचाप की शिकायत 40 से अधिक उम्र वाले मरीजों में आम हो गई है। रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने के साथ-साथ खानपान में लापरवाही भी इसकी वजह है। कम पानी पीने के कारण भी खून गाढ़ा हो रहा है, जिससे समस्या बढ़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में 1476 मरीज पहुंचे। इनमें से हाइपरटेंशन के 84 मरीज रहे। सांस संबंधी समस्या के 197 मरीज रहे।