{"_id":"694855fca375a64937057766","slug":"ghatak-and-ace-warriors-won-the-matches-hathras-news-c-56-1-hts1003-142063-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: घातक और एस वॉरियर्स ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: घातक और एस वॉरियर्स ने जीते मुकाबले
विज्ञापन
विज्ञापन
डीपीएस हाथरस के मैदान पर अंडर-16 हाथरस सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। घातक वॉरियर्स और एस वॉरियर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दो-दो अंक हासिल किए। दोनों मैच में रोबिन और कौशल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर घातक वॉरियर्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 170 रन बनाएं। रोबिन ने 67 और केशव ने 44 रनों की पारी खेली। आयुष ने दो और पंकज ने एक विकेट लिया। पावना इग्लस की टीम 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मयंक ने 22 और अश्वनी भाष्कर ने 37 रनों की पारी खेली। रोबिन ने चार और प्रिंस ने दो विकेट लिए। रोबिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग राहुल कुमार व दिव्यांक ने की।
इसके बाद दूसरा मुकाबला एस वॉरियर्स और सिटी हाॅक्स के मध्य हुआ। सिटी हाॅक्स की टीम 88 रन ही बना सकी। नितराज ने सबसे अधिक 52 रनों की पारी खेली। कौशल ने चार और केशव ने दो विकेट लिए। एस वॉरियर्स की टीम ने आसानी के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया। तरुण ने सबसे अधिक 43 रन बनाएं। इसमें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कौशल को दिया गया। अंपायरिंग शेखर कश्यप व सौरभ चंद्रा ने की।
रालोद जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने मैच के शुभारंभ पर कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन मिलना चाहिए। वो दिन दूर नहीं जब हाथरस से भी आईपीएल के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। इस दौरान अजीत सक्सेना, दीपक गुप्ता, सिद्धार्थ शर्मा, गोपाल पौनियां आदि मौजूद रहे।
आज भी होंगे दो मुकाबले
सोमवार को पहला मुकाबला पौनियां स्पोर्ट्स टाइटंस और घातक वाॅरियर्स के मध्य होगा। दूसरा मुकाबला जीके फिटनेस और हाथरस हरीकेंस के मध्य खेला जाएगा।
Trending Videos
टॉस जीतकर घातक वॉरियर्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 170 रन बनाएं। रोबिन ने 67 और केशव ने 44 रनों की पारी खेली। आयुष ने दो और पंकज ने एक विकेट लिया। पावना इग्लस की टीम 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मयंक ने 22 और अश्वनी भाष्कर ने 37 रनों की पारी खेली। रोबिन ने चार और प्रिंस ने दो विकेट लिए। रोबिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग राहुल कुमार व दिव्यांक ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद दूसरा मुकाबला एस वॉरियर्स और सिटी हाॅक्स के मध्य हुआ। सिटी हाॅक्स की टीम 88 रन ही बना सकी। नितराज ने सबसे अधिक 52 रनों की पारी खेली। कौशल ने चार और केशव ने दो विकेट लिए। एस वॉरियर्स की टीम ने आसानी के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया। तरुण ने सबसे अधिक 43 रन बनाएं। इसमें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कौशल को दिया गया। अंपायरिंग शेखर कश्यप व सौरभ चंद्रा ने की।
रालोद जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने मैच के शुभारंभ पर कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन मिलना चाहिए। वो दिन दूर नहीं जब हाथरस से भी आईपीएल के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। इस दौरान अजीत सक्सेना, दीपक गुप्ता, सिद्धार्थ शर्मा, गोपाल पौनियां आदि मौजूद रहे।
आज भी होंगे दो मुकाबले
सोमवार को पहला मुकाबला पौनियां स्पोर्ट्स टाइटंस और घातक वाॅरियर्स के मध्य होगा। दूसरा मुकाबला जीके फिटनेस और हाथरस हरीकेंस के मध्य खेला जाएगा।
