{"_id":"619beafafba5fa05fe6f814e","slug":"hathras-bank-took-possession-of-two-houses-for-non-payment-of-loan-hathras-news-ali278795772","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाथरसः ऋण अदा न करने पर दो मकानों पर बैंक ने लिया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाथरसः ऋण अदा न करने पर दो मकानों पर बैंक ने लिया कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
ऋण अदा नहीं करने पर आर्यावर्त बैंक ने शहर के दो मकानों पर अपना कब्जा ले लिया। बैंक की आवास ऋण योजनांतर्गत अलीगढ़ रोड हाथरस शाखा से कमलेश पत्नी अवनेश शर्मा निवासी लक्ष्मीपुरम, नगला अलगर्जी और लालेश देवी पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी नई बस्ती, रमनपुर ने बैंक से भवन निर्माण के लिए ऋण लिया था।
बैंक अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में कमलेश पर लगभग 1350000 रुपये और लालेश देवी पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी नई बस्ती, रमनपुर पर लगभग 1350000 रुपये का बकाया है। ऋण समय से नहीं चुकाने के कारण यह खाते एनपीए हो गए।
बैंक द्वारा बार बार नोटिस तथा संपर्क के बावजूद ऋण जमा न करने के कारण सरफेसी अधिनियम के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। मौके पर नायब तहसीलदार सदर हाथरस नीरज कुमार वार्ष्णेय, आर्यावर्त्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक जेसी चतुर्वेदी, क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक अभय शर्मा, शाखा प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा, सहायक प्रबंधक प्रदीप कुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।
Trending Videos
ऋण अदा नहीं करने पर आर्यावर्त बैंक ने शहर के दो मकानों पर अपना कब्जा ले लिया। बैंक की आवास ऋण योजनांतर्गत अलीगढ़ रोड हाथरस शाखा से कमलेश पत्नी अवनेश शर्मा निवासी लक्ष्मीपुरम, नगला अलगर्जी और लालेश देवी पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी नई बस्ती, रमनपुर ने बैंक से भवन निर्माण के लिए ऋण लिया था।
बैंक अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में कमलेश पर लगभग 1350000 रुपये और लालेश देवी पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी नई बस्ती, रमनपुर पर लगभग 1350000 रुपये का बकाया है। ऋण समय से नहीं चुकाने के कारण यह खाते एनपीए हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक द्वारा बार बार नोटिस तथा संपर्क के बावजूद ऋण जमा न करने के कारण सरफेसी अधिनियम के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। मौके पर नायब तहसीलदार सदर हाथरस नीरज कुमार वार्ष्णेय, आर्यावर्त्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक जेसी चतुर्वेदी, क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक अभय शर्मा, शाखा प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा, सहायक प्रबंधक प्रदीप कुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।