{"_id":"691ff04d5fcb8c414207f5e3","slug":"posing-as-a-judicial-officer-cheated-a-constable-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरोही बोल रही हूं: ऑडियो कॉल पर की शादी, होटल में की गंदी हरकत, न्यायिक अधिकारी बन सिपाही से ठगे चार लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरोही बोल रही हूं: ऑडियो कॉल पर की शादी, होटल में की गंदी हरकत, न्यायिक अधिकारी बन सिपाही से ठगे चार लाख
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:23 AM IST
सार
सिपाही डर गया और वह सब करता रहा, जो वह कहती रही। पहली बार 1100 और फिर मंगलसूत्र के नाम पर 20 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। ऑडियो काल पर दिखावटी शादी भी कर ली गई और उसके बाद फिर से उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
विज्ञापन
सिपाही से ठगी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर ठगी का शिकार हुए सिपाही ने हाथरस कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिपाही तीन महीने तक ठगों के जाल में फंसा रहा। उसे आगरा बुलाया गया। उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया गया। नशे की हालत में अश्लील फोटो व वीडियो बनाए गए और चार लाख रुपये ठग लिए गए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Trending Videos
सिपाही के पास दो फरवरी 2025 को फेसबुक मैसेंजर पर कॉल आई। दूसरी ओर से एक लड़की की आवाज आ रही थी। लड़की ने अपना नाम आरोही बताते हुए दोस्ती का प्रस्ताव रखा और खुद को सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक अधिकारी के पद पर कार्यरत होना बताया। युवती ने यह भी कहा कि वह दिल्ली पुलिस में भी अपनी सेवाएं दे चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने सिपाही को बातों में फंसाने का प्रयास किया। सिपाही के अनुसार जब वह झांसे में नहीं आया तो उसने धमकाया और झूठे तथ्य घरवालों के सामने पेश करने की चेतावनी दी। इस पर सिपाही डर गया और वह सब करता रहा, जो वह कहती रही। पहली बार 1100 और फिर मंगलसूत्र के नाम पर 20 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। ऑडियो काल पर दिखावटी शादी भी कर ली गई और उसके बाद फिर से उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
सिपाही ने बताया कि उसे धमकाकर 20 फरवरी को आगरा बुलाया गया, जहां आरोही का कथित भाई रूपा मिला। उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसे भरतपुर ले गए। भरतपुर के होटल में उसके साथ गलत हरकत की और वीडियो बना लिया। आरोप है कि यहां 15 दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। बाद में गूगल पे के जरिये उससे दो लाख रुपये ले लिए गए। इसके अलावा दो लाख रुपये का सामान भी खरीदवा लिया गया। जैसे-तैसे वह वापस लौटा। बाद में आरोपी हाथरस भी आया था और धमकाकर रुपये ऐंठने की कोशिश की थी।
मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुके सिपाही ने 14 नवंबर को अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी युवक रूपा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी लड़की से मुलाकात नहीं होने के कारण अंदेशा है कि रूपा ही आरोही बनकर सिपाही से बात कर रहा था। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।