{"_id":"691f858f99e091227e053394","slug":"agent-of-chinese-gang-that-sent-hathras-students-to-myanmar-arrested-hathras-news-c-2-1-ali1027-841978-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: हाथरस के छात्र-छात्रा को म्यांमार भेजने वाले चीनी गिरोह का एजेंट गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: हाथरस के छात्र-छात्रा को म्यांमार भेजने वाले चीनी गिरोह का एजेंट गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर हाथरस की एक छात्रा और छात्र को थाईलैंड के रास्ते म्यांमार भेजकर उन्हें चीनी गिरोह के सुपुर्द कर दिया गया। वहां बंधक बनाकर उनसे स्कैम कॉल सेंटर में जबरन काम कराते हुए अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी भी कराई गई। इससे पहले नौकरी के नाम पर उनसे छह लाख रुपये भी ठग लिए गए। अब भारतीय एजेंसियों की मदद से घर वापसी पर छात्रा ने ठगी के आरोपी इस चीनी गिरोह के एजेंट पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
हाथरस की एक छात्रा ने मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए जून 2024 में चेन्नई के एक कॉलेज में दाखिला लिया था। इनके साथ ही एक छात्र ने भी प्रवेश लिया था। दोनों ने बताया कि कोर्स करने के दौरान उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी। तभी एक सीनियर छात्र ने संजय राणा नाम के व्यक्ति से फोन पर बात कराई। संजय ने थाईलैंड में मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। इसके एवज में 4.50 लाख रुपये मांगे गए। संजय ने अपना पता सेंट्रल रोड, ईस्ट राजापुर, संतोषपुर, पश्चिम बंगाल बताया था।
संजय पर भरोसा कर छात्रा ने अपनी यूपीआईडी से 14 अप्रैल से 10 जुलाई तक 1.81 लाख रुपये डाले। हरीश ने आठ जून से एक अगस्त के बीच 3.13 लाख रुपये ट्रांसफर किए। छात्रा के अनुसार और भी ट्रांजेक्शन कर कुल छह लाख रुपये संजय को दिए गए। इसके बाद सात सितंबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट से दोनों थाईलैंड के बैंकॉक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से उन्हें गुमराह कर म्यांमार ले जाया गया, जहां एक होटल में रखा गया। इसके बाद साइबर ठगों के हवाले कर दिया गया।
वहां उनसे जबरन कॉल सेंटर में काम कराया गया। यहां से संजय से बात की तो उसने वहीं काम करने और फोन न करने के लिए कहा। बाद में म्यांमार में चले बचाव अभियान के तहत उन्हें आईटी पेशवरों के साथ फिर से थाईलैंड पहुंचाया गया और वहां से भारतीय दूतावास की मदद से सात नवंबर को वापस दिल्ली लाया गया। यहां सीबीआई ने पूछताछ के बाद उन्हें हाथरस के लिए बस में बैठा दिया।
यहां आने के बाद भी आरोपी संजय से बात की तो उसने धमकाया व रुपये वापस करने से इंकार कर दिया। छात्रा की शिकायत पर साइबर सेल में संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसी मामले में संजय को हिमाचल प्रदेश से दबोचा गया है। उसे हाथरस लाकर देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी। उसने अब तक इन दोनों के अलावा एटा के एक छात्र को भी ठगकर म्यांमार भेजना स्वीकारा है।
छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच करते हुए इन छात्रों से ठगी करके उन्हें भेजने वाले संजय को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। -चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी
Trending Videos
हाथरस की एक छात्रा ने मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए जून 2024 में चेन्नई के एक कॉलेज में दाखिला लिया था। इनके साथ ही एक छात्र ने भी प्रवेश लिया था। दोनों ने बताया कि कोर्स करने के दौरान उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी। तभी एक सीनियर छात्र ने संजय राणा नाम के व्यक्ति से फोन पर बात कराई। संजय ने थाईलैंड में मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। इसके एवज में 4.50 लाख रुपये मांगे गए। संजय ने अपना पता सेंट्रल रोड, ईस्ट राजापुर, संतोषपुर, पश्चिम बंगाल बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजय पर भरोसा कर छात्रा ने अपनी यूपीआईडी से 14 अप्रैल से 10 जुलाई तक 1.81 लाख रुपये डाले। हरीश ने आठ जून से एक अगस्त के बीच 3.13 लाख रुपये ट्रांसफर किए। छात्रा के अनुसार और भी ट्रांजेक्शन कर कुल छह लाख रुपये संजय को दिए गए। इसके बाद सात सितंबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट से दोनों थाईलैंड के बैंकॉक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से उन्हें गुमराह कर म्यांमार ले जाया गया, जहां एक होटल में रखा गया। इसके बाद साइबर ठगों के हवाले कर दिया गया।
वहां उनसे जबरन कॉल सेंटर में काम कराया गया। यहां से संजय से बात की तो उसने वहीं काम करने और फोन न करने के लिए कहा। बाद में म्यांमार में चले बचाव अभियान के तहत उन्हें आईटी पेशवरों के साथ फिर से थाईलैंड पहुंचाया गया और वहां से भारतीय दूतावास की मदद से सात नवंबर को वापस दिल्ली लाया गया। यहां सीबीआई ने पूछताछ के बाद उन्हें हाथरस के लिए बस में बैठा दिया।
यहां आने के बाद भी आरोपी संजय से बात की तो उसने धमकाया व रुपये वापस करने से इंकार कर दिया। छात्रा की शिकायत पर साइबर सेल में संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसी मामले में संजय को हिमाचल प्रदेश से दबोचा गया है। उसे हाथरस लाकर देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी। उसने अब तक इन दोनों के अलावा एटा के एक छात्र को भी ठगकर म्यांमार भेजना स्वीकारा है।
छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच करते हुए इन छात्रों से ठगी करके उन्हें भेजने वाले संजय को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। -चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी