{"_id":"691ff94f6dff50dff300bda3","slug":"in-pension-verification-a-living-old-man-shown-as-dead-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"साहब! मैं जिंदा हूं: आठ महीने से खुद को जिंदा साबित करने को भटक रहा वृद्ध, सत्यापन में जीवित को दिखा दिया मरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साहब! मैं जिंदा हूं: आठ महीने से खुद को जिंदा साबित करने को भटक रहा वृद्ध, सत्यापन में जीवित को दिखा दिया मरा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 11:02 AM IST
सार
वृद्ध सुबराती खान की एक अधिकारी ने यह कहकर पेंशन बंद कर दी कि लाभार्थी की मृत्यु हो चुकी है। वृद्ध सुबराती की आय का कोई अन्य साधन नहीं है। पेंशन बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है और उन्हें जीवन-यापन करने में कठिनाई हो रही है।
विज्ञापन
परेशान वृद्ध सुबराती खान
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव रोहई निवासी एक बुजुर्ग पिछले आठ महीने से खुद को जीवित साबित करने और अपनी वृद्धावस्था पेंशन फिर से शुरू कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। उनकी शिकायत है कि छह फरवरी को सत्यापन में उन्हें मृत दिखाकर उनकी पेंशन रोक दी गई है।
Trending Videos
20 नवंबर को फिर उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी से इसकी शिकायत की। गांव रोहई निवासी सुबराती खान ने बताया कि छह फरवरी 2025 को एक अधिकारी ने यह कहकर उनकी पेंशन बंद कर दी थी कि लाभार्थी की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वह बुजुर्ग हैं और उनकी आय का कोई अन्य साधन नहीं है। पेंशन बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है और उन्हें जीवन-यापन करने में कठिनाई हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने अधिकारियों से उनकी स्थिति पर विचार करते हुए रुकी हुई पेंशन को तुरंत चालू कराने की मांग की है। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी मुरसान देवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।