{"_id":"692020d495bbff3eaa0fd3f7","slug":"five-colleges-in-hathras-are-being-renovated-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जिले के पांच काॅलेजों का हो रहा जीर्णोद्धार, सिकंदराराऊ में ऊबड़खाबड़ सड़कों की मरम्मत शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जिले के पांच काॅलेजों का हो रहा जीर्णोद्धार, सिकंदराराऊ में ऊबड़खाबड़ सड़कों की मरम्मत शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:51 PM IST
सार
सिकंदराराऊ कस्बे के बारहसैनी मोहल्ले में जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य बृहस्पतिवार को शुरू हो गया। महीनों से इन ऊबड़खाबड़ सड़कों के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। न
विज्ञापन
मोहल्ला बरहसैनी में शुरू हुआ सड़क की मरम्मत का कार्य
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलंकार योजना के तहत हाथरस जिले के पांच वित्तपोषित इंटर कॉलेजों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। लगभग 4.31 करोड़ रुपये से इन कॉलेजों में भवन निर्माण, कक्षाओं का नवीनीकरण और प्रयोगशालाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
Trending Videos
हाथरस स्थित बागला इंटर कॉलेज में 1.13 करोड़ रुपये की लागत से नए कक्ष, प्रयोगशाला और अन्य छात्र सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। रामचन्द्र इंटर कॉलेज में 1.73 करोड़ रुपये भवनों का नवीनीकरण और निर्माण चल रहा है। सरस्वती इंटर कॉलेज में 84.64 लाख, रामबाग इंटर कॉलेज में 5.56 लाख तथा केएल जैन इंटर कॉलेज (सासनी) में 34.52 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य जारी हैं। इन कॉलेजों में नये कक्ष भवनों का निर्माण, पुरानी इमारतों की मरम्मत, विज्ञान प्रयोगशालाओं का उन्नयन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, रैंप-फर्श सुधार, विद्युत व्यवस्था ठीककर खेल मैदान दुरुस्त किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में प्रथम किस्त का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। अब शासन से दूसरी किस्त जारी होने का इंतजार है। जिससे निर्माण कार्यों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को सुरक्षित, स्वच्छ व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वातावरण प्राप्त होगा।
सिकंदराराऊ में ऊबड़खाबड़ सड़कों की मरम्मत शुरू
सिकंदराराऊ कस्बे के बारहसैनी मोहल्ले में जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य बृहस्पतिवार को शुरू हो गया। महीनों से इन ऊबड़खाबड़ सड़कों के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर प्रशासन और जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने शिकायतों के बाद इस पर संज्ञान लिया है।
मोहल्ले में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की गई थी, जिसके बाद उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया था। खराब सड़कों के कारण बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं अक्सर गिरकर घायल हो रहे थे। वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। धूल उड़ रही थी। बुधवार को मोहल्ले में आये नगर पालिका ईओ, जल निगम के जेई को घेरकर मोहल्ले वालों ने खरी-खोटी सुनाई। इसका असर हुआ कि मरम्मत का काम चालू हो गया।