हाथरस : बारिश से रोडवेज को लगी आमदनी की चपत
सार
बृहस्पतिवार को हाथरस डिपो की आधा दर्जन सेवाएं स्थगित रहीं, जिससे डिपो को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा मार्गों पर जों बसें चल रही हैं, वह भी खाली दौड़ रही हैं। इससे डिपो को एक दिन में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
विज्ञापन