{"_id":"62eeb6324ebc826257243c61","slug":"hathras-wanted-accused-arrested-in-kidnapping-case-sikandhra-rahu-news-ali297673046","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 07 Aug 2022 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपी जयसिंह पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि योगेश की नदरई कासगंज नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।

अपहरण
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गांव नौरथा ईशेपुर मोड़ से एक युवक के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को क्षेत्र के गांव नौरथा ईशेपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र डालचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि गांव के ही लोकेश पुत्र साधू, नरेश कश्यप पुत्र चोब सिंह, जय सिंह पुत्र अमर सिंह उसके भाई योगेश (22 वर्ष) को घर से बुलाकर बाइक से अपने साथ ले गए थे, लेकिन आज तक उसका भाई नहीं लौटा है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने चार अगस्त को आरोपी जयसिंह पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि योगेश की नदरई कासगंज नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Trending Videos
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को क्षेत्र के गांव नौरथा ईशेपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र डालचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि गांव के ही लोकेश पुत्र साधू, नरेश कश्यप पुत्र चोब सिंह, जय सिंह पुत्र अमर सिंह उसके भाई योगेश (22 वर्ष) को घर से बुलाकर बाइक से अपने साथ ले गए थे, लेकिन आज तक उसका भाई नहीं लौटा है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने चार अगस्त को आरोपी जयसिंह पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि योगेश की नदरई कासगंज नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन