{"_id":"6944273a6e47bea4450cd00c","slug":"list-of-up-board-exam-centres-for-high-school-and-intermediate-in-hathras-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Board: हाथरस में हाईस्कूल व इंटर के लिए 99 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Board: हाथरस में हाईस्कूल व इंटर के लिए 99 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 18 Dec 2025 09:39 PM IST
सार
हाथरस के 99 कॉलेजों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इनमें हाईस्कूल स्तर पर 22,162 और इंटरमीडिएट स्तर पर 22,208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह कुल मिलाकर करीब 44 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे।
विज्ञापन
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाथरस जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 99 कॉलेजों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इससे पहले बोर्ड की ओर से जारी अनंतिम सूची पर विद्यालय प्रबंधन और अन्य संबंधित पक्षों से मिले प्रत्यावेदनों एवं आपत्तियों का विधिवत निस्तारण किया गया। सभी बिंदुओं की जांच के बाद परिषद ने अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों की संख्या तय कर दी है।
Trending Videos
जारी सूची के अनुसार अब हाथरस के 99 कॉलेजों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इनमें हाईस्कूल स्तर पर 22,162 और इंटरमीडिएट स्तर पर 22,208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह कुल मिलाकर करीब 44 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों के चयन में भौतिक संसाधन, कक्षों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था और पूर्व परीक्षा अनुभव जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों की भी अलग से पहचान की गई है, जहां अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और अन्य स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि सूची जारी होने से परीक्षा केंद्रों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब सभी केंद्र संचालक और व्यवस्थापक परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि सूची में अब सिर्फ माध्यमिक शिक्षा परिषद से ही संशोधन हो सकता है। इसके लिए 22 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
हाथररस के परीक्षा केंद्र
