{"_id":"6977253b07a7233d1c0a5331","slug":"mother-grieves-over-son-death-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Car Accident: पहले पति को खोया, अब इकलौता बेटा भी चला गया, मां का रो-रो कर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Car Accident: पहले पति को खोया, अब इकलौता बेटा भी चला गया, मां का रो-रो कर बुरा हाल
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार
वंश के पिता कालू बोहरे की मौत सात साल पहले हो चुकी है। वंश अपनी मां के साथ घंटाघर पर ही रस्सी की दुकान संचालित करता था। अब उसकी मौत के बाद मां का कोई सहारा नहीं रहा।
कार दुर्घटना में वंश की मौत
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर मंगलायतन तीर्थधाम के सामने हुए सड़क हादसे में घंटाघर के रहने वाले वंश की मौत हो गई। पति के बाद अब इकलौते बेटे को खोने से मां का रो-रो कर बुरा हाल है। शाम को रिश्तेदार व आस-पड़ोसी उन्हें ढाढ़स बंधाते दिखे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें.. Hathras Road Accident: अनियंत्रित कार ने दूसरी गाड़ी में मारी टक्कर, एक की मौत और पांच घायल, अलीगढ़ रेफर
विज्ञापन
विज्ञापन
घंटाघर के रहने वाले 19 वर्षीय वंश 25 जनवरी की सुबह अपने मित्रों के साथ आई-10 कार से अलीगढ़ गया थे, दोपहर साढ़े तीन बजे वे वापस लौट रहे थे। मंगलायतन तीर्थधाम के सामने ट्रक को ओवरटेक करने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और दूसरी कार पर पलट गई। हादसे में वंश की मौत हो गई तथा उसके साथी घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के परिचित पहुंच गए।
करीबियों ने बताया कि वंश के पिता कालू बोहरे की मौत सात साल पहले हो चुकी है। वंश अपनी मां के साथ घंटाघर पर ही रस्सी की दुकान संचालित करता था। पोस्टमार्टम हाउस पर यह भी चर्चा रही कि सभी दोस्त मथुरा-वृंदावन की कहकर घर से निकले थे, लेकिन अलीगढ़ क्यों पहुंचे, यह परिवार को जानकारी नहीं। मुरसान ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा उर्फ योगा पंडित आदि ने सांत्वना दी।
