{"_id":"697640cddf8555040b006df1","slug":"republic-day-in-hathras-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Republic Day: आज मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जगमगाए चौराहे-इमारत, होगा ध्वजारोहण, पुलिस लाइन में होगी परेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Republic Day: आज मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जगमगाए चौराहे-इमारत, होगा ध्वजारोहण, पुलिस लाइन में होगी परेड
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:42 AM IST
विज्ञापन
सार
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल नजर आया। बाजारों में तिरंगे, झंडियां, बैज, गुब्बारे और अन्य देशभक्ति से संबंधित वस्तुओं की जमकर खरीदारी हुई।
हाथरस घंटा घर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आज हाथरस जनपद में गणतंत्र दिवस उत्साह, देशभक्ति की भावना और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। पूरा जिला राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा। इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए रविवार को दिनभर तैयारियों का दौर चलता रहा।
Trending Videos
सुबह आठ बजे जिलेभर के सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और अन्य प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा, जहां पुलिस बल, होमगार्ड और अन्य टुकडि़यां अनुशासन और शौर्य का प्रदर्शन करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल होंगी। प्रभात फेरी, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रगान के आयोजन के माध्यम से देश के प्रति सम्मान और जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों ने विशेष तैयारियां की हैं, ताकि गणतंत्र दिवस का यह पर्व प्रेरणादायक और यादगार बन सके।
तैयारियों का रहा जोर
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल नजर आया। बाजारों में तिरंगे, झंडियां, बैज, गुब्बारे और अन्य देशभक्ति से संबंधित वस्तुओं की जमकर खरीदारी हुई। स्कूली बच्चे, अभिभावक और शिक्षक पूरे जोश के साथ तिरंगे और सजावटी सामग्री खरीदते नजर आए।
