{"_id":"6962b669970abc3300077ceb","slug":"niti-aayog-team-inspected-the-arrangements-at-chc-hathras-news-c-56-1-sali1016-143020-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: नीति आयोग की टीम ने सीएचसी पर परखीं व्यवस्थाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: नीति आयोग की टीम ने सीएचसी पर परखीं व्यवस्थाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत सरकार के नीति आयोग की विशेषज्ञ टीम ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, मरीजों को दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
सपोर्ट मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार एवं एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) सेंटर के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से यह टीम जिले में निरीक्षण कर रही है। नीति आयोग के राज्य प्रतिनिधि अवनेंद्र कुमार ने समन्वय अधिकारी एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता के साथ सबसे पहले भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए मरीजों की संख्या और चिकित्सकों की उपस्थिति की समीक्षा की। टीम ने ऑपरेशन कक्ष में उपलब्ध सर्जीकल उपकरणों, सुरक्षा मानक और संक्रमण नियंत्रण की प्रक्रियाओं को गंभीरता से परखा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया, दवा वितरण कक्ष में दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर और एक्सपायरी तिथियों की भी जांच की गई।
अवनेंद्र कुमार ने बताया कि चेक लिस्ट के माध्यम से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे शासन को भेजा जाएगा। रिपोर्ट में अस्पताल की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध संसाधन, संभावित कमियां और सुधार की संभावनाएं शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि सीएचसी सादाबाद की व्यवस्थाएं कुल मिलाकर संतोषजनक पाई गईं हैं। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दानवीर सिंह सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
Trending Videos
सपोर्ट मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार एवं एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) सेंटर के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से यह टीम जिले में निरीक्षण कर रही है। नीति आयोग के राज्य प्रतिनिधि अवनेंद्र कुमार ने समन्वय अधिकारी एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता के साथ सबसे पहले भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए मरीजों की संख्या और चिकित्सकों की उपस्थिति की समीक्षा की। टीम ने ऑपरेशन कक्ष में उपलब्ध सर्जीकल उपकरणों, सुरक्षा मानक और संक्रमण नियंत्रण की प्रक्रियाओं को गंभीरता से परखा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया, दवा वितरण कक्ष में दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर और एक्सपायरी तिथियों की भी जांच की गई।
अवनेंद्र कुमार ने बताया कि चेक लिस्ट के माध्यम से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे शासन को भेजा जाएगा। रिपोर्ट में अस्पताल की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध संसाधन, संभावित कमियां और सुधार की संभावनाएं शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि सीएचसी सादाबाद की व्यवस्थाएं कुल मिलाकर संतोषजनक पाई गईं हैं। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दानवीर सिंह सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।