Hathras News: खंभे-ट्रांसफॉर्मर व यूनिपोल की आड़ में फुटपाथ पर कब्जे, अतिक्रमण माफिया मस्त, लापरवाह तंत्र
विज्ञापन माफिया द्वारा फुटपाथों के बीचों-बीच गाड़े गए अवैध यूनिपोल ने रही-सही कसर पूरी कर दी है। इन खंभों की ओट में रेहड़ी-पटरी से लेकर पक्की दुकानों के काउंटर तक सजा दिए गए हैं, जिससे राहगीरों के लिए बना फुटपाथ पूरी तरह गायब हो चुका है।
विस्तार
हाथरस शहर की सड़कों पर पैदल चलने वालों का हक अब अतिक्रमण माफिया और लापरवाह तंत्र की भेंट चढ़ चुका है। पड़ताल में सामने आया है कि शहर के मुख्य मार्गों पर लगे बिजली के खंभे, भारी-भरकम ट्रांसफाॅर्मर और अवैध रूप से खड़े किए गए यूनिपोल अब केवल सुविधा या विज्ञापन का माध्यम नहीं रहे, बल्कि ये अतिक्रमणकारियों के लिए सुरक्षा कवच बन गए हैं।
सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभों और ट्रांसफाॅर्मर के आसपास की जगह को दुकानदार निजी जागीर समझने लगे हैं। खंभे की आड़ लेकर पहले तिरपाल डाली जाती है, फिर धीरे-धीरे वहां पक्की दीवारें या खोखे खड़े कर दिए जाते हैं। विज्ञापन माफिया द्वारा फुटपाथों के बीचों-बीच गाड़े गए अवैध यूनिपोल ने रही-सही कसर पूरी कर दी है। इन खंभों की ओट में रेहड़ी-पटरी से लेकर पक्की दुकानों के काउंटर तक सजा दिए गए हैं, जिससे राहगीरों के लिए बना फुटपाथ पूरी तरह गायब हो चुका है।
सड़क किनारे यूनिपोल खड़ा करने से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है, जिससे इंजीनियर्स जांच सकें कि कहीं कोई टेक्निकल कमी तो नहीं। नगरीय क्षेत्र में कुछ रियायत दी गईं हैं, लेकिन सड़क के सहारे पोल नहीं लगने चाहिए। इनसे हादसे होने और वाहन चालक के भ्रमित होने की संभावना रहती है। फिलहाल कोई अनुमति नहीं मांगी गई है।-संजीव वर्मा, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग
पांच स्थानों पर नियम विरुद्ध लगे हैं यूनिपोल
हैरानी की बात यह है कि नगर निगम और जिला प्रशासन साल भर सुस्त रहता है और जब कभी जनदबाव में अभियान चलाया भी जाता है, तो वह केवल औपचारिकता बनकर रह जाता है। अमर उजाला ने हाल ही में अवैध यूनिपोल के खिलाफ अभियान चलाया था। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने खुद शहर का निरीक्षण कर अवैध यूनिपोल हटवाए थे। कुछ एक यूनिपोल हटने के बाद शहर में अलीगढ़ रोड पर पांच स्थानों पर यूनिपोल सड़क किनारे नियम विरुद्ध खड़े हैं।
फिर उठ गया टेंडर
यूनिपोल के खिलाफ अभियान चलने के बाद कुछ दिन शांत रहने के बाद नगर पालिका ने फिर से 17 यूनिपोल का टेंडर निकाला। टेंडर देने के बाद रातों रात शहर में फिर से यूनिपोल खड़े कर दिए गए हैं। दोबारा लगाए गए इन यूनिपोल में भी भारतीय सड़क कांग्रेस के मानकों की अनदेखी हुई है।
