सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Occupation of footpaths under the guise of poles, transformers and unipoles

Hathras News: खंभे-ट्रांसफॉर्मर व यूनिपोल की आड़ में फुटपाथ पर कब्जे, अतिक्रमण माफिया मस्त, लापरवाह तंत्र

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 15 Jan 2026 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार

विज्ञापन माफिया द्वारा फुटपाथों के बीचों-बीच गाड़े गए अवैध यूनिपोल ने रही-सही कसर पूरी कर दी है। इन खंभों की ओट में रेहड़ी-पटरी से लेकर पक्की दुकानों के काउंटर तक सजा दिए गए हैं, जिससे राहगीरों के लिए बना फुटपाथ पूरी तरह गायब हो चुका है।

Occupation of footpaths under the guise of poles, transformers and unipoles
सड़क किनारे नियम विरुद्ध लगा यूनिपोल, जिसकी आड़ में पार्किंग बना फुटपाथ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस शहर की सड़कों पर पैदल चलने वालों का हक अब अतिक्रमण माफिया और लापरवाह तंत्र की भेंट चढ़ चुका है। पड़ताल में सामने आया है कि शहर के मुख्य मार्गों पर लगे बिजली के खंभे, भारी-भरकम ट्रांसफाॅर्मर और अवैध रूप से खड़े किए गए यूनिपोल अब केवल सुविधा या विज्ञापन का माध्यम नहीं रहे, बल्कि ये अतिक्रमणकारियों के लिए सुरक्षा कवच बन गए हैं।

Trending Videos


सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभों और ट्रांसफाॅर्मर के आसपास की जगह को दुकानदार निजी जागीर समझने लगे हैं। खंभे की आड़ लेकर पहले तिरपाल डाली जाती है, फिर धीरे-धीरे वहां पक्की दीवारें या खोखे खड़े कर दिए जाते हैं। विज्ञापन माफिया द्वारा फुटपाथों के बीचों-बीच गाड़े गए अवैध यूनिपोल ने रही-सही कसर पूरी कर दी है। इन खंभों की ओट में रेहड़ी-पटरी से लेकर पक्की दुकानों के काउंटर तक सजा दिए गए हैं, जिससे राहगीरों के लिए बना फुटपाथ पूरी तरह गायब हो चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सड़क किनारे यूनिपोल खड़ा करने से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है, जिससे इंजीनियर्स जांच सकें कि कहीं कोई टेक्निकल कमी तो नहीं। नगरीय क्षेत्र में कुछ रियायत दी गईं हैं, लेकिन सड़क के सहारे पोल नहीं लगने चाहिए। इनसे हादसे होने और वाहन चालक के भ्रमित होने की संभावना रहती है। फिलहाल कोई अनुमति नहीं मांगी गई है।-संजीव वर्मा, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग

पांच स्थानों पर नियम विरुद्ध लगे हैं यूनिपोल

हैरानी की बात यह है कि नगर निगम और जिला प्रशासन साल भर सुस्त रहता है और जब कभी जनदबाव में अभियान चलाया भी जाता है, तो वह केवल औपचारिकता बनकर रह जाता है। अमर उजाला ने हाल ही में अवैध यूनिपोल के खिलाफ अभियान चलाया था। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने खुद शहर का निरीक्षण कर अवैध यूनिपोल हटवाए थे। कुछ एक यूनिपोल हटने के बाद शहर में अलीगढ़ रोड पर पांच स्थानों पर यूनिपोल सड़क किनारे नियम विरुद्ध खड़े हैं।

फिर उठ गया टेंडर
यूनिपोल के खिलाफ अभियान चलने के बाद कुछ दिन शांत रहने के बाद नगर पालिका ने फिर से 17 यूनिपोल का टेंडर निकाला। टेंडर देने के बाद रातों रात शहर में फिर से यूनिपोल खड़े कर दिए गए हैं। दोबारा लगाए गए इन यूनिपोल में भी भारतीय सड़क कांग्रेस के मानकों की अनदेखी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed