{"_id":"69687e1167f1aaf1460d4935","slug":"two-buses-from-hathras-to-barsana-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Roadways: अब हाथरस से बरसाना के लिए चलेंगी दो बसें, यात्री बढ़े तो बस बढ़ाई जाएंगी, यह है बसों का टाइमिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Roadways: अब हाथरस से बरसाना के लिए चलेंगी दो बसें, यात्री बढ़े तो बस बढ़ाई जाएंगी, यह है बसों का टाइमिंग
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार
अब तक स्थिति यह थी कि बरसाना दर्शन के लिए जाने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं को निजी बसों, टेंपो या अन्य निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। इससे न केवल उन्हें अधिक किराया देना पड़ता था, बल्कि समय और सुरक्षा की दृष्टि से भी परेशानी होती थीं।
हाथरस डिपो रोडवेज बस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस डिपो ने अब बरसाना के लिए दो बसों का नियमित संचालन शुरू कर दिया है। पहले इस मार्ग पर केवल एक बस संचालित हो रही थी। अब यात्रियों की मांग को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
Trending Videos
अब हाथरस से बरसाना के लिए पहली बस सुबह आठ बजे और दूसरी बस दोपहर एक बजे रवाना होगी। इससे सुबह और दोपहर दोनों समय दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। साथ ही वापसी यात्रा के लिए भी सीधी बस मिल सकेगी और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन कर वापस लौट सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक स्थिति यह थी कि बरसाना दर्शन के लिए जाने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं को निजी बसों, टेंपो या अन्य निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। इससे न केवल उन्हें अधिक किराया देना पड़ता था, बल्कि समय और सुरक्षा की दृष्टि से भी परेशानी होती थीं। हाथरस डिपो प्रभारी मंगेश कुमार ने बताया कि बरसाना के राधारानी मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह बस सेवा शुरू की गई है। यदि भविष्य में यात्रियों की संख्या और बढ़ती है, तो बस सेवा का और विस्तार किया जा सकता है।
