{"_id":"692edd7fef721c1ef300f75a","slug":"sikandrarao-exhibition-from-december-5-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Exhibition: सिकंदराराऊ में 5 दिसंबर से लगेगी नुमाइश, तैयारियां शुरू, सांसद अनूप प्रधान करेंगे उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Exhibition: सिकंदराराऊ में 5 दिसंबर से लगेगी नुमाइश, तैयारियां शुरू, सांसद अनूप प्रधान करेंगे उद्घाटन
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:07 PM IST
सार
हाथरस के सिकंदराराऊ में नुमाइश 5 दिसंबर को शुरू होगी। इसका सासंद अनूप प्रधान उद्घाटन करेंगे। नुमाइश को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया जाएगा और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। पूरा नुमाइश परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा।
विज्ञापन
नुमाइश के लिए लगते झूले
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराराऊ कस्बे में इस वर्ष नुमाइश की शुरुआत 5 दिसंबर से होगी। इसके लिए आयोजकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि पूरे साल कस्बावासियों को नुमाइश का इंतजार रहता है।
Trending Videos
नुमाइश के आयोजन शिवम गुप्ता, गरुण सिंघल व बाबर सिद्दीकी ने बताया कि पिछले 20 वर्ष से जनता की मांग पर नुमाइश का आयोजन किया जा रहा है। नुमाइश में जनता के मनोरंजन के लिए झूले और खेल-तमाशे लगाए जाते हैं। इसके अलावा चाट-पकौड़ी के अलावा खजला, हलवा पराठा व अन्य व्यंजनों की दुकानें भी लगती हैं। महिलाओं के लिए शृंगार सामग्री के अलावा रोजमर्रा की जरूरत के सामान और युवाओं के लिए चश्मा व खेल के के सामान की दुकानें लगाई जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह आयोजन पांच दिसंबर से शुरू होकर जनवरी के मध्य तक चलेगा। नुमाइश को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया जाएगा और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। पूरा नुमाइश परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। पांच दिसंबर को इसका शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान करेंगे।