{"_id":"692ee34b254757fa7f09bead","slug":"wires-equipment-and-batteries-stolen-from-submersibles-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: सबमर्सिबल से तार-उपकरण और बैटरी चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: सबमर्सिबल से तार-उपकरण और बैटरी चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:32 PM IST
सार
चोर खेत में लगे सबमर्सिबल से तार, पाइप, पंप के उपकरण, फावड़ा, इन्वर्टर और बैटरी चुरा ले गए। करीब दो माह पूर्व इसी नलकूप से चोरों ने स्टार्टर एवं पाइप चुरा लिया था।
विज्ञापन
सहपऊ कोतवाली, हाथरस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जनपद एटा की कोतवाली जलेसर के गांव भ्यांऊ निवासी केलन सिंह ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है। चोर सबमर्सिबल से तार-उपकरण और बैटरी चुरा ले गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
Trending Videos
केलन सिंह ने रिपोर्ट में लिखा है कि कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव बहादुरपुर देवकरण में उन्होंने रामगोपाल दीक्षित का खेत फसल के लिए पट्टे पर लिया था। 1 दिसंबर रात चोर वहां लगे सबमर्सिबल से 12 मीटर तार, 60 किग्रा पाइप, पंप के उपकरण, फावड़ा, इन्वर्टर और बैटरी चुरा ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब उसके सामने फसल में पानी लगाने की समस्या पैदा हो गई है। करीब दो माह पूर्व इसी नलकूप से चोरों ने स्टार्टर एवं 80 किग्रा पाइप चुरा लिया था। कोतवाली प्रभारी मंयक चौधरी के बताया कि तहरीर मिल चुकी है और चोरों की तलाश की जा रही है।