{"_id":"6962b382f42bb6c58309e92c","slug":"stone-pelting-between-two-sides-in-land-dispute-four-injured-hathras-news-c-2-ali1027-882131-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: भूमि विवाद में दो पक्षों में पथराव, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: भूमि विवाद में दो पक्षों में पथराव, चार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव खुटीपुरी में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ है। दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने दो नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पथराव और धमकी देने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनिल कुमार निवासी खुटीपुरी का कहना है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सुभाष, उसका बेटा दीपक निवासी दिल्ली अपने साथ पांच-छह अज्ञात साथियों के साथ उनके घर पर आया और लाठी-डंडों व चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उनके गंभीर चोटें आई हैं। अनिल का आरोप है कि उन्होंने गांव में एक मकान बनाया है, लेकिन आरोपी उसे अपना खरीदा हुआ मकान बता रहे हैं। पीड़ित ने दावा किया कि यह जमीन उनकी है, जबकि सुभाष ने उनकी जमीन पर जबरन मकान बना लिया है।
दूसरे पक्ष के शंभू का कहना है कि वह लोग दिल्ली में रहते हैं। उनकी गांव खुटीपुरी में भूमि है। इस पर आरोपी जबरन कब्जा करना चाहते हैं। मना करने पर शुक्रवार की रात को आरोपियों ने मारपीट कर दी। पिटाई से शंभू, तरुण और हरिनेक को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
पथराव और धमकी देने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनिल कुमार निवासी खुटीपुरी का कहना है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सुभाष, उसका बेटा दीपक निवासी दिल्ली अपने साथ पांच-छह अज्ञात साथियों के साथ उनके घर पर आया और लाठी-डंडों व चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उनके गंभीर चोटें आई हैं। अनिल का आरोप है कि उन्होंने गांव में एक मकान बनाया है, लेकिन आरोपी उसे अपना खरीदा हुआ मकान बता रहे हैं। पीड़ित ने दावा किया कि यह जमीन उनकी है, जबकि सुभाष ने उनकी जमीन पर जबरन मकान बना लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे पक्ष के शंभू का कहना है कि वह लोग दिल्ली में रहते हैं। उनकी गांव खुटीपुरी में भूमि है। इस पर आरोपी जबरन कब्जा करना चाहते हैं। मना करने पर शुक्रवार की रात को आरोपियों ने मारपीट कर दी। पिटाई से शंभू, तरुण और हरिनेक को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।