{"_id":"69311f8dd7b4e14fa6079b16","slug":"tantric-instigates-woman-to-convert-to-islam-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: तलाकशुदा महिला ने जब डीएम को दिया आवेदन, तब खुला राज, तांत्रिक ने उकसाया था धर्म परिवर्तन के लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: तलाकशुदा महिला ने जब डीएम को दिया आवेदन, तब खुला राज, तांत्रिक ने उकसाया था धर्म परिवर्तन के लिए
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:14 AM IST
सार
तबीयत खराब होने के कारण महिला तांत्रिक के संपर्क में आईं थीं, जो दिव्यांग है। भाई का आरोप है कि यह व्यक्ति तंत्र-मंत्र भी करता है। महिला ने डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए धर्म परिवर्तन की अनुमति मांगी।
विज्ञापन
तांत्रिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सासनी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तलाकशुदा महिला ने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन के लिए डीएम के समक्ष आवेदन किया था, जब मामले की जांच हुई तो हकीकत से पर्दा उठा। अब महिला के भाई ने उसे उकसाने वाले दिव्यांग व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सलीम (50) निवासी मोहल्ला कस्सावान सासनी के खिलाफ धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने, परिवार वालों से मारपीट, गाली-गलौज देने और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि दस साल पहले उनका तलाक हो चुका है। वे तब से उनके साथ ही मायके में रह रहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ महीने पहले उनकी तबीयत खराब होने के कारण मोहम्मद सलीम के संपर्क में आईं थीं, जो दिव्यांग है। भाई का आरोप है कि यह व्यक्ति तंत्र-मंत्र भी करता है। इस कारण उसकी बहन बहकावे में आ गई। प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आई थी। मामला तब तूल पकड़ा, जब महिला ने डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए धर्म परिवर्तन की अनुमति मांगी। महिला ने लिखा था कि उसने नाम भी रख लिया है। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में जांच की तो सलीम का नाम सामने आया। परिजनों से बात की तो उन्होंने पूरी बात बताई।
परिवार ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उन्हें धमकाया और मारपीट की। 3 दिसंबर को परिजन कोतवाली सासनी पहुंचे तथा आरोपी सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एएसपी रामानंद कुशवाहा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।