{"_id":"693166422d4889202507d626","slug":"statement-by-up-deputy-cm-brijesh-pathak-on-the-death-of-blo-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIR: हाथरस पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, एसआईआर और बीएलओ की मौत पर दिया सधा हुआ बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SIR: हाथरस पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, एसआईआर और बीएलओ की मौत पर दिया सधा हुआ बयान
पीटीआई, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:15 PM IST
सार
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हाथरस में कहा कि चुनाव आयोग इस पर काम कर रहा है और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है तथा उन्हें पूरा सहयोग देगी। अगर कोई विशेष शिकायत (उत्पीड़न की) है तो उसकी जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
विज्ञापन
हाथरस भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक संबोधित करते हुए
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हाथरस पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को एसआईआर के काम में जुट जाने को कहा। एसआईआर के काम के दौरान बीएलओ की मौत मामलों पर सधा हुआ बयान दिया। वह पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के दिवंगत पिता के परिवार से मिलने गए और उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
Trending Videos
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 4 दिसंबर को भाजपा कार्यालय में कहा कि चुनाव आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) काम के दौरान बीएलओ की हुई मौतों की जांच कर रहा है। राज्य सरकार उनके परिवारों को सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि एसआईआर काम के दौरान अत्यधिक कार्य, तनाव और उत्पीड़न के दावों के बीच बीएलओ और एसआईआर में शामिल अन्य अधिकारियों की आत्महत्या और मृत्यु के कई मामले सामने आए हैं। चुनाव आयोग इस पर काम कर रहा है और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है तथा उन्हें पूरा सहयोग देगी। अगर कोई विशेष शिकायत (उत्पीड़न की) है तो उसकी जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपाइयों से कहा कि पार्टी पारदर्शी और निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार करने का समर्थन करती है। कार्यकर्ताओं की पाँच साल से ज़्यादा की मेहनत बूथ स्तर पर दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। यदि हमारा बूथ मजबूत नहीं होगा तो हमारे सारे प्रयास व्यर्थ हो जाएंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से घुसपैठियों की पहचान करने और उनके नाम हटाने के लिए फॉर्म जमा कराएं। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं और हाल ही में शादी होकर आई महिलाओं के नाम भी सूची में शामिल किए जाएं।