{"_id":"6962b5be150a976312009e0b","slug":"teams-from-several-districts-showed-their-skills-in-badminton-hathras-news-c-56-1-hts1003-143023-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बैडमिंटन में कई जिलों की टीमों ने दिखाए हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बैडमिंटन में कई जिलों की टीमों ने दिखाए हाथ
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभुकुल बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित ओपन विंटर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 का शुभारंभ शनिवार को एकेडमी में हुआ। पहले दिन कई जिलों की टीमों ने बैडमिंटन में अपने हाथ दिखाए।
टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों के रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हाथरस के अलावा अलीगढ़, आगरा, मथुरा, मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों से आए 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन सभी वर्गों के मुकाबले क्वार्टर फाइनल तक सफलतापूर्वक हुए।
पहले दिन के टूर्नामेंट में अंडर-13 बॉयज सिंगल्स में जयदेव सिंह अलीगढ़ ने वरदान अग्रवाल हाथरस को हराया। आदित्य राना हाथरस ने सक्षम यादव हाथरस को हराया, कार्तिक गौर अलीगढ़ ने दीपक कश्यप अलीगढ़ को हराया, सुमित कश्यप अलीगढ़ में वीर बालियान मुजफ्फरनगर को हराकर सभी खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स में मेघा अलीगढ़, सौम्या हाथरस, आरती अलीगढ़ और प्रियांशी अलीगढ़ ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। अंडर-15 बॉयज सिंगल्स में जयदेव सिंह अलीगढ़, अभिराज मथुरा, ऋषभ सक्सेना अलीगढ़, वंश मथुरा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आयोजन में संरक्षक के रूप में अध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, प्रमाणित बैडमिंटन कोच नकुल सिंघल की अहम भूमिका रही। टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को सभी वर्गों के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
Trending Videos
टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों के रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हाथरस के अलावा अलीगढ़, आगरा, मथुरा, मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों से आए 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन सभी वर्गों के मुकाबले क्वार्टर फाइनल तक सफलतापूर्वक हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले दिन के टूर्नामेंट में अंडर-13 बॉयज सिंगल्स में जयदेव सिंह अलीगढ़ ने वरदान अग्रवाल हाथरस को हराया। आदित्य राना हाथरस ने सक्षम यादव हाथरस को हराया, कार्तिक गौर अलीगढ़ ने दीपक कश्यप अलीगढ़ को हराया, सुमित कश्यप अलीगढ़ में वीर बालियान मुजफ्फरनगर को हराकर सभी खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स में मेघा अलीगढ़, सौम्या हाथरस, आरती अलीगढ़ और प्रियांशी अलीगढ़ ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। अंडर-15 बॉयज सिंगल्स में जयदेव सिंह अलीगढ़, अभिराज मथुरा, ऋषभ सक्सेना अलीगढ़, वंश मथुरा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आयोजन में संरक्षक के रूप में अध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, प्रमाणित बैडमिंटन कोच नकुल सिंघल की अहम भूमिका रही। टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को सभी वर्गों के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।