{"_id":"6962b63f72028e91d70b7c5c","slug":"the-new-station-will-accelerate-the-settlement-of-the-new-city-hathras-news-c-56-1-hts1003-143019-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: नए शहर की बसावट को रफ्तार देगा नया स्टेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: नए शहर की बसावट को रफ्तार देगा नया स्टेशन
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड के दोहरीकरण के चलते भविष्य में न्यू हाथरस सिटी स्टेशन की स्थापना से हाथरस के शहरी विकास की दिशा और दशा बदल जाएगी। यह योजना प्रस्तावित नए हाथरस के सृजन में अहम भूमिका निभाएगी।
माना जा रहा है कि अगले 10 वर्षों में शहर के मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास का क्षेत्र नए हाथरस के रूप में तेजी से उभरकर सामने आएगा। रेलवे, सड़क, आवासीय और औद्योगिक विकास की योजनाएं इस क्षेत्र को जिले के शहरी विकास का नया केंद्र बना सकती हैं।
गौरतलब है कि वर्तमान में सत्र न्यायालय को मथुरा रोड पर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही न्यायिक, प्रशासनिक और वकालत से जुड़ीं गतिविधियां भी इसी क्षेत्र में केंद्रित होंगी। आवास-विकास परिषद की ओर से भी मथुरा रोड से आगरा-अलीगढ़ बाईपास तक नए हाथरस के सृजन के लिए जो योजना तैयार की गई है, उसके हिसाब से न्यू हाथरस सिटी स्टेशन की स्थापना महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
न्यूज हाथरस योजना के अंतर्गत सुनियोजित आवासीय क्षेत्र के साथ व्यावसायिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। इसमें पार्क, शिक्षण संस्थान और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास शामिल है। बात अगर औद्योगिक विकास की करें तो यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने पहले ही इस क्षेत्र में जमीन का अधिग्रहण कर रखा है।
भविष्य में यहां औद्योगिक इकाइयों, लॉजिस्टिक हब और रोजगार सृजन से जुड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होने की संभावना है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कुल मिलाकर न्यू हाथरस सिटी स्टेशन, न्यायालय, आवासीय-औद्योगिक परियोजनाएं और मजबूत सड़क व रेल नेटवर्क मिलकर आने वाले समय में मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास क्षेत्र को नए हाथरस के रूप में स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
निजी आवासीय काॅलोनियों से बढ़ेगा महत्व
मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास के आसपास कई बड़ी निजी आवासीय कॉलोनियां तेजी से विकसित हो रही हैं। इनमें आधुनिक सुविधाओं के साथ हजारों परिवारों को बसाने की योजना है, जिससे क्षेत्र की जनसंख्या और महत्व दोनों बढ़ेंगे।
पहले से मौजूद हैं कलेक्ट्रेट और विकास भवन।
मथुरा रोड पर ही कलेक्ट्रेट, विकास भवन जैसे प्रमुख सरकारी कार्यालय पहले से ही मौजूद हैं, जिससे यह क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण हो चुका है। अब यहां न्यू हाथरस सिटी स्टेशन की स्थापना रेल सुविधाओं के नजरिये से इस क्षेत्र के लिए बड़ा परिवर्तन साबित होगी।
खास बातें
-20 हजार लोगों की भीड़ भी हो जाएगी न्यू हाथरस की ओर शिफ्ट।
-06 हजार वादकारी, पक्षकार, अधिवक्ता, सहयोगी व न्यायिक कर्मचारी आते हैं सत्र न्यायालय में।
-10 हजार यात्री, उन्हें लाने-ले जाने वाले परिजन, ऑटो रिक्शा आदि व कर्मचारियों का सिटी स्टेशन पर होता है आवागमन।
-04 हजार लोग हर रोज मुरसान रोड, इगलास रोड व सासनी के ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं शहर में खरीदारी करने।
Trending Videos
माना जा रहा है कि अगले 10 वर्षों में शहर के मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास का क्षेत्र नए हाथरस के रूप में तेजी से उभरकर सामने आएगा। रेलवे, सड़क, आवासीय और औद्योगिक विकास की योजनाएं इस क्षेत्र को जिले के शहरी विकास का नया केंद्र बना सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि वर्तमान में सत्र न्यायालय को मथुरा रोड पर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही न्यायिक, प्रशासनिक और वकालत से जुड़ीं गतिविधियां भी इसी क्षेत्र में केंद्रित होंगी। आवास-विकास परिषद की ओर से भी मथुरा रोड से आगरा-अलीगढ़ बाईपास तक नए हाथरस के सृजन के लिए जो योजना तैयार की गई है, उसके हिसाब से न्यू हाथरस सिटी स्टेशन की स्थापना महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
न्यूज हाथरस योजना के अंतर्गत सुनियोजित आवासीय क्षेत्र के साथ व्यावसायिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। इसमें पार्क, शिक्षण संस्थान और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास शामिल है। बात अगर औद्योगिक विकास की करें तो यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने पहले ही इस क्षेत्र में जमीन का अधिग्रहण कर रखा है।
भविष्य में यहां औद्योगिक इकाइयों, लॉजिस्टिक हब और रोजगार सृजन से जुड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होने की संभावना है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कुल मिलाकर न्यू हाथरस सिटी स्टेशन, न्यायालय, आवासीय-औद्योगिक परियोजनाएं और मजबूत सड़क व रेल नेटवर्क मिलकर आने वाले समय में मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास क्षेत्र को नए हाथरस के रूप में स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
निजी आवासीय काॅलोनियों से बढ़ेगा महत्व
मथुरा रोड और आगरा-अलीगढ़ बाईपास के आसपास कई बड़ी निजी आवासीय कॉलोनियां तेजी से विकसित हो रही हैं। इनमें आधुनिक सुविधाओं के साथ हजारों परिवारों को बसाने की योजना है, जिससे क्षेत्र की जनसंख्या और महत्व दोनों बढ़ेंगे।
पहले से मौजूद हैं कलेक्ट्रेट और विकास भवन।
मथुरा रोड पर ही कलेक्ट्रेट, विकास भवन जैसे प्रमुख सरकारी कार्यालय पहले से ही मौजूद हैं, जिससे यह क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण हो चुका है। अब यहां न्यू हाथरस सिटी स्टेशन की स्थापना रेल सुविधाओं के नजरिये से इस क्षेत्र के लिए बड़ा परिवर्तन साबित होगी।
खास बातें
-20 हजार लोगों की भीड़ भी हो जाएगी न्यू हाथरस की ओर शिफ्ट।
-06 हजार वादकारी, पक्षकार, अधिवक्ता, सहयोगी व न्यायिक कर्मचारी आते हैं सत्र न्यायालय में।
-10 हजार यात्री, उन्हें लाने-ले जाने वाले परिजन, ऑटो रिक्शा आदि व कर्मचारियों का सिटी स्टेशन पर होता है आवागमन।
-04 हजार लोग हर रोज मुरसान रोड, इगलास रोड व सासनी के ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं शहर में खरीदारी करने।