सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   The pressure to exchange notes will increase in banks

Hathras News: बैंकों में बदले जाएंगे नोट, मोहल्लों में दुकानदार 2000 का नोट लेने से कर रहे इंकार

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: अलीगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 22 May 2023 12:21 AM IST
सार

गली मोहल्लों में दुकानदार दो हजार का नोट लेने से परहेज कर रहे हैं। क्योंकि दो हजार का नोट वह लेंगे तो बैंक जाना पड़ेगा। ग्राहकों से छोटे नोट व खुले पैसे की मांग करते हैं। अब नोट बदलने के आदेश के बाद बाजार में दो हजार का नोट प्रचलन में नजर आ रहा है।

विज्ञापन
The pressure to exchange notes will increase in banks
दो हजार का नोट - फोटो : self
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो हजार के नोट वापस लेने के आरबीआई के फैसले का असर घरों से लेकर बैंक और बाजारों तक दिखने लगा है। तिजोरी से निकालकर गुलाबी नोट बैंक और बाजार में पहुंचने लगे हैं। अब सोमवार से बैंकों में नोट बदलने का दबाव बढ़ेगा। हालांकि अभी तक बैंकों के पास नोट से संबंधित कोई गाइड लाइन नहीं आई है। बैंकों के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक जिले में माहौल सामान्य है।

Trending Videos


जिले में 93 बैंक के अलावा 104 एटीएम हैं। अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा के चलते लेनदेन की प्रक्रिया आसान हुई है। बैंक अधिकारियों के पास अभी तक कोई नया आदेश नहीं आया है। वैसे 23 से नोट बदलने का काम तेज होगा। आमजनता के पास दो हजार के नोट कम संख्या में बचे हैं। इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। अब बैंकों में नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


छोटे दुकानदार नोट लेने से कतरा रहे
गली मोहल्लों में दुकानदार दो हजार का नोट लेने से परहेज कर रहे हैं। क्योंकि दो हजार का नोट वह लेंगे तो बैंक जाना पड़ेगा। इस लिए वह झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं। ग्राहकों से छोटे नोट व खुले पैसे की मांग करते हैं। अब नोट बदलने के आदेश के बाद बाजार में दो हजार का नोट प्रचलन में नजर आ रहा है।

दो हजार का नोट वापस लेने के आदेश के बाद काफी ग्राहक अब दो हजार के नोट देकर नए मोबाइल खरीद रहे हैं। पहले दो हजार का नोट प्रचलन से गायब हो गया था। अब फिर से बाजार में दिख रहा है। -सौरभ बंसल, मोबाइल कारोबारी

गुलाबी नोट पहले लोगों ने तिजोरियों में रख रखा था। अब वापस लेने का आदेश आने के बाद लोग सामान खरीदने में देा हजार के नोट का प्रयोग कर रहे हैं। -सचिन गुप्ता, दुकानदार
बैंकों ने दो हजार का नोट बदलने के लिए समय अवधि तय कर दी है। इसके बाद भी लोग दो हजार के नोट को बाजार में खपाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्हें बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़े। दो हजार का नोट प्रचलन में फिर से दिख रहा है। -नरेश अग्रवाल, कारोबारी
रिजर्व बैंक ने दो हजार का नोट बदलने का जब से आदेश दिया है। तब से लोग दो हजार का नोट लेकर सामान लेने के लिए आ रहे हैं। अचानक आए आदेश के बाद फिर से बाजार में गुलाबी नोट दिख रहा है। -शेखर वार्ष्णेय, कारोबारी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed