{"_id":"6973647820af59e6b10e4da0","slug":"three-robbers-arrested-in-hathras-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: लूट करने वाले तीन बदमाश दबोचे, तीन घटनाओं का खुलासा, तमंचे-कारतूस व बाइक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: लूट करने वाले तीन बदमाश दबोचे, तीन घटनाओं का खुलासा, तमंचे-कारतूस व बाइक बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार
हाथरस गेट पुलिस ने चोरी-लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आराेपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे तमंचे-कारतूस व बाइक बरामद की हैं।
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एसओजी व हाथरस गेट पुलिस ने 22 जनवरी की सुबह तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी व लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया। तीनों से तीन तमंचे, दो कारतूस, दो मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
Trending Videos
एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि 9 जनवरी को बुर्जवाला कुंआ के रहने वाले राहुल गुप्ता ने रुहेरी पुल के पास मोबाइल व बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके खुलासे के लिए छह टीमें लगाईं गईं थीं। 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने और इनपुट के जरिये पुलिस 22 जनवरी को बदमाशों तक पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगला भूरा तिराहा के पास से तीनों युवकों को दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनमें अंकुश निवासी सठिया सासनी, सद्दाम व रतन कुमार निवासी बरसै सासनी शामिल हैं। अंकुश ने पूछताछ में बताया कि आठ जनवरी को उसने ही सद्दाम व रतन के साथ बाइक व मोबाइल चोरी किए थे।
इसके अलावा 29 दिसंबर की रात आगरा रोड पर सरस्वती इंटर कॉलेज के पास से युवती से मोबाइल फोन लूटा था। एसपी ने बताया कि पिछले वर्ष अंकुश ने अपने साथी गौरी उर्फ गौरव व पवन शर्मा निवासी सठिया के साथ मिलकर 17 अक्तूबर की रात इगलास क्षेत्र के सहारा कला भट्टे के पास से एक व्यक्ति से बाइक लूटी थी। इसी बाइक से ये लोग चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। एसपी ने बताया कि गौरी उर्फ गौरव व पवन की तलाश की जा रही है।
