{"_id":"697463ccd9e8891db505dc73","slug":"weather-changed-due-to-rain-in-hathras-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Weather: अचानक मौसम ने मारी पलटी, बूंदाबांदी से लुढ़का पारा, बाजारों में रहा सन्नाटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Weather: अचानक मौसम ने मारी पलटी, बूंदाबांदी से लुढ़का पारा, बाजारों में रहा सन्नाटा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
ठंडी हवाओं और नमी के कारण सुबह-शाम की सर्दी और ज्यादा चुभने लगी है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को मौसम परिवर्तन से परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए।
बारिश के दौरान आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर जातीं गाड़ियां
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जिले में 23 जनवरी को मौसम ने अचानक करवट बदल ली, जिससे लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा। बीते कई दिनों से निकल रही तेज धूप का सिलसिला थम गया और सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ आसमान में घने बादल छाए रहे। शाम तक रुक-रुककर कई बार बारिश होती रही।
Trending Videos
23 जनवरी की सुबह से ही मौसम में ठंडक महसूस की जाने लगी थी। दोपहर से पहले हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिसने ठंड को और बढ़ा दिया। बारिश के कारण बाजारों और सड़कों पर भी रौनक कुछ कम दिखाई दी। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि वैज्ञानिक डाॅ. बलवीर सिंह ने बताया कि दिनभर बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं बढ़ सका। रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे ठिठुरन और गलन दोनों में इजाफा हुआ।
ठंडी हवाओं और नमी के कारण सुबह-शाम की सर्दी और ज्यादा चुभने लगी है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को मौसम परिवर्तन से परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। आज भी तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने और हल्की नमी बने रहने के आसार हैं।
