{"_id":"697467baed49bea07706dd72","slug":"warm-clothing-market-in-hathras-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Market: मौसम बदलते ही फिर गर्माया गर्म कपड़ों का बाजार, खिले वूलन कारोबारियों के चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Market: मौसम बदलते ही फिर गर्माया गर्म कपड़ों का बाजार, खिले वूलन कारोबारियों के चेहरे
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार
बाजार में इस समय स्वेटर, ऊनी शॉल, मफलर, टोपी और कंबलों की अच्छी-खासी खरीदारी हो रही है। शादी-विवाह के सीजन के चलते लोग मेहमानों के लिए भी गिफ्ट के रूप में ऊनी वस्त्रों की खरीद कर रहे हैं।
ठंड बढ़ने के कारण गर्म कपड़ों की खरीदारी करते लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस में मौसम बदलते ही 23 जनवरी को गर्म व ऊनी कपड़ों के बाजार में फिर गर्माहट आ गई है। बीते कुछ दिनों से लगातार निकल रही धूप और तापमान में बढ़ोतरी के चलते गर्म कपड़ों की बिक्री में कमी देखी जा रही थी, जिससे वूलन कारोबारियों की चिंता बढ़ गई थी।
Trending Videos
वसंत पंचमी के अवसर पर शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान मौसम में आए बदलाव ने स्वेटर, शॉल, जैकेट, कंबल और अन्य गर्म परिधानों की मांग को फिर बढ़ा दिया है। सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने और तापमान में गिरावट आने के कारण लोग दोबारा गर्म कपड़े खरीदने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय वूलन दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिन पहले तक ग्राहकों की संख्या में कमी आ गई थी, लेकिन अब मौसम बदलते ही फिर से बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बाजार में इस समय स्वेटर, ऊनी शॉल, मफलर, टोपी और कंबलों की अच्छी-खासी खरीदारी हो रही है।
शादी-विवाह के सीजन के चलते लोग मेहमानों के लिए भी गिफ्ट के रूप में ऊनी वस्त्रों की खरीद कर रहे हैं, जिससे दुकानदारों को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यदि ठंड का असर कुछ दिनों तक बना रहा, तो बिक्री में और तेजी देखने को मिल सकती है।
