{"_id":"69316f2269fa8ce77e09e138","slug":"wife-death-and-husband-ongoing-treatment-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: प्रिया की मौत के बाद घर पर लगा था ताला, आगरा अस्पताल में भी गोपाल के पास मिले रिश्तेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: प्रिया की मौत के बाद घर पर लगा था ताला, आगरा अस्पताल में भी गोपाल के पास मिले रिश्तेदार
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:53 PM IST
सार
हाथरस के इगलास रोड स्थित माधव विहार कॉलोनी में मंगलवार रात परिवार में हुए झगड़े के बाद गोपाल और उनकी पत्नी प्रिया ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। प्रिया की मौत हो गई, उनके पति का आगरा में उपचार चल रहा है। घटना के बाद से गोपाल के परिजन घर पर ताला लगाकर भागे हुए हैं।
विज्ञापन
मृतका प्रिया, दूसरे चित्र में पोस्टमार्टम हाउस पर विलाप करतीं मां व अन्य महिलाएं
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रिया के मायके वाले जब मथुरा से हाथरस पहुंचे तो उन्हें घर पर ताला लगा मिला, उसका शव जिला अस्पताल में रखा था। आगरा में भी उपचार करा रहे उसके पति गोपाल के रिश्तेदार ही मिले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Trending Videos
प्रिया के पिता रासो यादव ने घटना के लिए प्रिया के ससुर राजेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही वे दहेज के लिए पत्नी व दामाद को परेशान कर रहे थे। शादी के बाद तीन साल बेटी व दामाद उनके पास रहे। समझौते के बाद बेटी एक साल पहले ससुराल लौटी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें... UP: हाथरस में दंपती ने खाया जहर, महिला की मौत, पति गंभीर; इस वजह से उठाया ये कदम
चार साल पहले प्रिया का शादी हुई थी, तब से अब तक तीन लाख रुपये वह उसके ससुराल वालों को दे चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी मांग कम नहीं हुई। उनके दबाव में गोपाल भी नकदी की मांग करता रहा है। उनका कहना है कि जब वे मथुरा से यहां पहुंचे तो घर पर ताला लगा मिला। प्रिया का शव जिला अस्पताल में रखा हुआ था, उसके पास कोई नहीं था। वह आगरा भी पहुंचे वहां भी दो रिश्तेदार मिले, ससुर व देवर नहीं थे।