{"_id":"6944322c668f6970e3027086","slug":"young-man-tried-to-commit-suicide-by-hanging-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: युवक ने की फंदा लगाकर जान देने की कोशिश, गंभीर हालत में अलीगढ़ मेंडिकल रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: युवक ने की फंदा लगाकर जान देने की कोशिश, गंभीर हालत में अलीगढ़ मेंडिकल रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 18 Dec 2025 10:26 PM IST
सार
युवक कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। रात भी उसकी घर पर कहासुनी हुई थी। सुबह लगभग चार बजे युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की कोशिश की।
विज्ञापन
अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस शहर के इगलास रोड स्थित मोहल्ला ज्ञानगढ़ी बगीची निवासी ईशू (20) ने 18 दिसंबर की सुबह फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने वक्त रहते उसे नीचे उतार लिया और जिला अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर होने के कारण युवक को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया किया गया है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि युवक कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। 17 दिसंबर की रात भी उसकी घर पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद सुबह लगभग चार बजे युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की कोशिश की। युवक फंदे पर लटककर तड़प रहा था। इस बीच परिवार के लोग जाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक को फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। उसे आनन-फानन पकड़कर नीचे उतारा। वह सांस लेते समय झटके ले रहा था। परिजनों ने आत्महत्या की कोशिश की वजह साफ नहीं की है। एसएचओ हाथरस गेट अरविंद राठी ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। छानबीन की जा रही है।
