{"_id":"69669f273c0c8043640d2878","slug":"15-years-ago-gopi-became-din-muhammad-and-now-he-is-returning-home-orai-news-c-12-1-knp1031-1392524-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: 15 साल पहले गोपी से बना था दीन मुहम्मद, अब घर वापसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: 15 साल पहले गोपी से बना था दीन मुहम्मद, अब घर वापसी
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। गोपी अहिरवार से 15 साल पहले दीन मुहम्मद ने मंगलवार को फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है। मंगलवार को उन्होंने दाढ़ी कटवाई और हिंदू नेताओं के साथ मंदिर जाकर पूजा की और भगवा वस्त्र धारण किए। आरोप है कि महिला ने धन हड़पने की नीयत से उनका धर्मांतरण करवा दिया था। संगठन के नेताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिनौरा निवासी गोपी अहिरवार ने बताया कि वर्ष 2010 में उनकी पत्नी की मौत के बाद उसकी करीब दो बीघा भूमि बिक गई थी। इस बिक्री से प्राप्त राशि में से करीब पांच लाख रुपये गोपी को मिले थे। इसी दौरान वह कालपी तहसील के एक गांव निवासी रेशमा पत्नी अहसान अली के संपर्क में आ गया।
आरोप है कि रेशमा ने गोपी को झांसे में ले लिया और उसे फरीदाबाद स्थित विनय नगर स्थित स्कूल ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसकी जमीन की रकम भी हड़प ली। आरोप है कि तभी से उसे गोपी से दीन मुहम्मद बना दिया गया। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसने कई बार अपने मूल धर्म में लौटने का प्रयास किया, लेकिन महिला द्वारा धमकाए जाने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका।
मंगलवार को प्रताड़ना से परेशान होकर गोपी उर्फ दीन मुहम्मद विश्व हिंदू परिषद और हिंदू उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों से मिला और घटना की जानकारी दी। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता उसे जिलाधिकारी के पास ले गए, जहां सिटी मजिस्ट्रेट को धर्मांतरण से संबंधित शिकायती पत्र सौंपा गया।
इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता गोपी को पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर ले गए, जहां गंगाजल से शुद्धीकरण कराया गया। बाल कटवाने के बाद गोपी अहिरवार की विधिवत घर वापसी कराई गई।
इस मौके पर विहिप के प्रांतीय सेवा प्रमुख बलवीर सिंह जादौन ने कहा कि जो लोग जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिनौरा निवासी गोपी अहिरवार ने बताया कि वर्ष 2010 में उनकी पत्नी की मौत के बाद उसकी करीब दो बीघा भूमि बिक गई थी। इस बिक्री से प्राप्त राशि में से करीब पांच लाख रुपये गोपी को मिले थे। इसी दौरान वह कालपी तहसील के एक गांव निवासी रेशमा पत्नी अहसान अली के संपर्क में आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि रेशमा ने गोपी को झांसे में ले लिया और उसे फरीदाबाद स्थित विनय नगर स्थित स्कूल ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसकी जमीन की रकम भी हड़प ली। आरोप है कि तभी से उसे गोपी से दीन मुहम्मद बना दिया गया। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसने कई बार अपने मूल धर्म में लौटने का प्रयास किया, लेकिन महिला द्वारा धमकाए जाने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका।
मंगलवार को प्रताड़ना से परेशान होकर गोपी उर्फ दीन मुहम्मद विश्व हिंदू परिषद और हिंदू उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों से मिला और घटना की जानकारी दी। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता उसे जिलाधिकारी के पास ले गए, जहां सिटी मजिस्ट्रेट को धर्मांतरण से संबंधित शिकायती पत्र सौंपा गया।
इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता गोपी को पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर ले गए, जहां गंगाजल से शुद्धीकरण कराया गया। बाल कटवाने के बाद गोपी अहिरवार की विधिवत घर वापसी कराई गई।
इस मौके पर विहिप के प्रांतीय सेवा प्रमुख बलवीर सिंह जादौन ने कहा कि जो लोग जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।