{"_id":"69669edcfcc8601ec90f3086","slug":"controversy-erupts-over-ambedkar-statue-administration-halts-unveiling-ceremony-orai-news-c-224-1-ori1005-139167-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: आंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद, प्रशासन ने अनावरण कार्यक्रम पर लगाई रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: आंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद, प्रशासन ने अनावरण कार्यक्रम पर लगाई रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
कोंच (उरई)। नदीगांव विकास खंड के ग्राम घिलौर के मजरा ईश्वरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रतिमा स्थापित किए जाने और प्रस्तावित अनावरण व शोभायात्रा से पहले कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध जताया। इसके बाद प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है।
बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा की बैठक में गांव की परती भूमि पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद प्रतिमा स्थापित कर दी गई। ग्राम प्रधान की ओर से आठ जनवरी को उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रतिमा अनावरण एवं शोभायात्रा की अनुमति के लिए आवेदन भी किया गया था। अनावरण कार्यक्रम मंगलवार को प्रस्तावित था।
हालांकि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सोमवार रात कुछ ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थापना और अनावरण कार्यक्रम का विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी। मंगलवार सुबह गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना पर एसडीएम ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद और थानाध्यक्ष शशिकांत चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
प्रशासन ने बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित किए जाने को नियम विरुद्ध बताते हुए अनावरण कार्यक्रम पर रोक लगा दी। इसी दौरान प्रधान पक्ष एवं भीम आर्मी से जुड़े लोग कार्यक्रम कराए जाने की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर प्रतिमा हटाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए।
स्थिति को देखते हुए गांव में एहतियातन पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।
क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रतिमा बिना अनुमति के स्थापित की गई है। फिलहाल उसे हटवाया जा रहा है। प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद ही प्रतिमा रखने की अनुमति दी जाएगी।
Trending Videos
बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा की बैठक में गांव की परती भूमि पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद प्रतिमा स्थापित कर दी गई। ग्राम प्रधान की ओर से आठ जनवरी को उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रतिमा अनावरण एवं शोभायात्रा की अनुमति के लिए आवेदन भी किया गया था। अनावरण कार्यक्रम मंगलवार को प्रस्तावित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सोमवार रात कुछ ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थापना और अनावरण कार्यक्रम का विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी। मंगलवार सुबह गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना पर एसडीएम ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद और थानाध्यक्ष शशिकांत चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
प्रशासन ने बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित किए जाने को नियम विरुद्ध बताते हुए अनावरण कार्यक्रम पर रोक लगा दी। इसी दौरान प्रधान पक्ष एवं भीम आर्मी से जुड़े लोग कार्यक्रम कराए जाने की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर प्रतिमा हटाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए।
स्थिति को देखते हुए गांव में एहतियातन पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।
क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रतिमा बिना अनुमति के स्थापित की गई है। फिलहाल उसे हटवाया जा रहा है। प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद ही प्रतिमा रखने की अनुमति दी जाएगी।