{"_id":"6914e0f9ce33b95b6000f41a","slug":"a-hostel-and-investigation-room-will-be-built-at-konch-kotwali-for-rs-264-crore-orai-news-c-224-1-ori1005-136823-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: 2.64 करोड़ से कोंच कोतवाली में बनेगा हॉस्टल व विवेचना कक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: 2.64 करोड़ से कोंच कोतवाली में बनेगा हॉस्टल व विवेचना कक्ष
विज्ञापन
फोटो-03 कोतवाली कोंच। संवाद
विज्ञापन
कोंच। कोतवाली कोंच में भवनों और कक्षों की कमी को देखते हुए शासन ने यहां बड़ी क्षमता वाले हॉस्टल (बैरक) एवं विवेचना कक्ष के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए 2 करोड़ 63 लाख 82 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है।
विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन दिनेश कुमार द्वारा पत्र में बताया गया है कि जालौन के थाना कोंच में 48 क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक और एक विवेचना कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में संपूर्ण धनराशि अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति भी दी है। निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व संबंधित मानचित्रों को पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थानीय विकास प्राधिकरण या सक्षम लोकल अथॉरिटी से स्वीकृत कराना आवश्यक होगा। साथ ही, पुलिस मुख्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरा हो।
गौरतलब है कि कोंच कोतवाली लंबे समय से संसाधनों की कमी से जूझ रही है। यहां न तो पुलिसकर्मियों के रहने की समुचित व्यवस्था है और न ही अधिकारियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान। इन कमियों को देखते हुए वर्ष 2023 में निरीक्षण के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
यदि सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो जाती हैं, तो जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत होने की संभावना है।
Trending Videos
विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन दिनेश कुमार द्वारा पत्र में बताया गया है कि जालौन के थाना कोंच में 48 क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक और एक विवेचना कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में संपूर्ण धनराशि अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति भी दी है। निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व संबंधित मानचित्रों को पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थानीय विकास प्राधिकरण या सक्षम लोकल अथॉरिटी से स्वीकृत कराना आवश्यक होगा। साथ ही, पुलिस मुख्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि कोंच कोतवाली लंबे समय से संसाधनों की कमी से जूझ रही है। यहां न तो पुलिसकर्मियों के रहने की समुचित व्यवस्था है और न ही अधिकारियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान। इन कमियों को देखते हुए वर्ष 2023 में निरीक्षण के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
यदि सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो जाती हैं, तो जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत होने की संभावना है।