{"_id":"6914e2ed462b54b73a03dc23","slug":"husband-vented-his-anger-on-infant-killed-by-throwing-him-in-a-pond-orai-news-c-12-1-knp1031-1327146-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: पति का गुस्सा दुधमुंहे पर उतारा तालाब में फेंककर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: पति का गुस्सा दुधमुंहे पर उतारा तालाब में फेंककर मार डाला
विज्ञापन
विज्ञापन
माधौगढ़ (उरई)। पति से हुई अनबन धीरे-धीरे घृणा की सीमा तक जा पहुंची। मायके में रहते हुए पति का कुछ बिगाड़ नहीं सकती थी। इससे बिफरी महिला ने गुस्सा उतारा अपने 15 दिन के दुधमुंहे बच्चे पर। उसे तालाब में फेंककर मार डाला। आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है।
गोहन थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव निवासी कमल प्रताप राठौर की शादी कासिमपुर गांव निवासी राजेश कुमार राठौर की पुत्री आरती देवी के साथ तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद कुछ महीने तक तो सब ठीक चला। इसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। इस पर आरती चार महीने पहले मायके आ गई थी। 27 अक्तूबर को उसने पुत्र को जन्म दिया जिसे मंगलवार को गांव के ही तालाब में फेंककर मार डाला। आरती ने कहानी गढ़ी कि बच्चा गायब हो गया है। उसने लोगों को बताया कि मंगलवार दोपहर वह खाना खा रही थी। उसका नवजात पुत्र चारपाई पर लेटा था। कुछ देर बाद देखा तो चारपाई पर बच्चा नहीं था।
परिजन व गांव के लोग नवजात की तलाश में जुट गए। गोहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। संदेह होने पर पुलिस ने आरती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटे को तालाब में फेंक दिया है। पुलिस ने तालाब के कीचड़ में फंसा बालक का शव बरामद कर लिया।
महिला ने बताया कि जब वह मायके आई थी तो गर्भवती थी। पति से उसकी बात नहीं हो रही थी। बेटे को जन्म देने के बाद भी उसका पति उसे देखने नहीं आया। इस पर पति के खिलाफ वह गुस्से से भरी थी। यह भी प्रण लिया था कि कभी ससुराल नहीं जाएगी। उसने गुस्से में आकर बेटे को तालाब में फेंक दिया। महिला का डेढ़ साल का एक और पुत्र मधुसूदन भी है जो पिता के पास रहता है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जब महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। संवाद > > पति को फंसाने की थी साजिश : पेज 5
Trending Videos
गोहन थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव निवासी कमल प्रताप राठौर की शादी कासिमपुर गांव निवासी राजेश कुमार राठौर की पुत्री आरती देवी के साथ तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद कुछ महीने तक तो सब ठीक चला। इसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। इस पर आरती चार महीने पहले मायके आ गई थी। 27 अक्तूबर को उसने पुत्र को जन्म दिया जिसे मंगलवार को गांव के ही तालाब में फेंककर मार डाला। आरती ने कहानी गढ़ी कि बच्चा गायब हो गया है। उसने लोगों को बताया कि मंगलवार दोपहर वह खाना खा रही थी। उसका नवजात पुत्र चारपाई पर लेटा था। कुछ देर बाद देखा तो चारपाई पर बच्चा नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन व गांव के लोग नवजात की तलाश में जुट गए। गोहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। संदेह होने पर पुलिस ने आरती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटे को तालाब में फेंक दिया है। पुलिस ने तालाब के कीचड़ में फंसा बालक का शव बरामद कर लिया।
महिला ने बताया कि जब वह मायके आई थी तो गर्भवती थी। पति से उसकी बात नहीं हो रही थी। बेटे को जन्म देने के बाद भी उसका पति उसे देखने नहीं आया। इस पर पति के खिलाफ वह गुस्से से भरी थी। यह भी प्रण लिया था कि कभी ससुराल नहीं जाएगी। उसने गुस्से में आकर बेटे को तालाब में फेंक दिया। महिला का डेढ़ साल का एक और पुत्र मधुसूदन भी है जो पिता के पास रहता है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जब महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। संवाद >