{"_id":"691e1522638a861c91050797","slug":"a-student-riding-a-scooter-fell-off-his-bike-after-a-mule-came-in-contact-with-him-and-was-crushed-by-a-vehicle-orai-news-c-224-1-ori1005-137092-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: खच्चर आ जाने से बाइक से गिरे स्कूटी सवार छात्र को वाहन ने रौंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: खच्चर आ जाने से बाइक से गिरे स्कूटी सवार छात्र को वाहन ने रौंदा
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे चौकी अंतर्गत गोविंदम ढाबे के पास अचानक खच्चर आ जाने से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। उसमें सवार छात्र कुछ दूरी पर जा गिर तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। दोनों त्रयोदशी का कार्ड लेकर उन्हें बांटने जा रहे थे।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रहिया गांव निवासी रविकांत पाल का बेटा प्रशांत कुमार पाल (17) शहर के फैक्टरी एरिया में चौकी के ठीक सामने बने मकान में रहता था। वह एसआर इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि परिवार में त्रियोदशी होने के चलते वह साथी रेढ़र थाना क्षेत्र के नावली गांव निवासी प्रिंस (18) के साथ मंगलवार की शाम त्रयोदशी के कार्ड लेकर अजनारा गांव की ओर जा रहा था।
जैसे ही उनकी स्कूटी हाईवे चौकी से लगभग 500 मीटर आगे पहुंची कि अचानक सामने खच्चर आ गया। इससे चालक अपना संतुलन खो बैठा और स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे प्रशांत कुछ दूरी पर जा गिरा, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने प्रशांत को रौंद दिया और मौके से भाग गया।
उसका साथी प्रिंस हादसे में बच गया। पुलिस ने प्रशांत को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि प्रशांत पढ़ाई में बहुत होशियार था। उसने दसवीं में स्कूल में टॉप किया था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के रहिया गांव निवासी रविकांत पाल का बेटा प्रशांत कुमार पाल (17) शहर के फैक्टरी एरिया में चौकी के ठीक सामने बने मकान में रहता था। वह एसआर इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि परिवार में त्रियोदशी होने के चलते वह साथी रेढ़र थाना क्षेत्र के नावली गांव निवासी प्रिंस (18) के साथ मंगलवार की शाम त्रयोदशी के कार्ड लेकर अजनारा गांव की ओर जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही उनकी स्कूटी हाईवे चौकी से लगभग 500 मीटर आगे पहुंची कि अचानक सामने खच्चर आ गया। इससे चालक अपना संतुलन खो बैठा और स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे प्रशांत कुछ दूरी पर जा गिरा, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने प्रशांत को रौंद दिया और मौके से भाग गया।
उसका साथी प्रिंस हादसे में बच गया। पुलिस ने प्रशांत को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि प्रशांत पढ़ाई में बहुत होशियार था। उसने दसवीं में स्कूल में टॉप किया था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।