{"_id":"691e14e44a5236c365035df4","slug":"thieves-stole-jewellery-and-cash-from-a-pesticide-sellers-house-orai-news-c-224-1-ori1005-137112-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: कीटनाशक विक्रेता के घर से चोरों ने उड़ाई जेवर-नकदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: कीटनाशक विक्रेता के घर से चोरों ने उड़ाई जेवर-नकदी
विज्ञापन
फोटो 19: मौके का मुआयना करते चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह। संवाद
- फोटो : मोहनगंज थाने में पकड़े गए पशु तस्करी के आरोपी।
विज्ञापन
जालौन। एक सप्ताह में नगर में दूसरी बार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार चोरों ने किराये के मकान में रहने वाले कीटनाशक विक्रेता के घर को निशाना बनाकर 30 हजार रुपये व लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी बृजनंदन पटले उर्फ नीतू की पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे के पास कीटनाशक की दुकान है। वह नगर के मोहल्ला बालमभट्ट में करीब तीन वर्ष पवन के यहां किराये पर मकान लेकर रह रहे हैं। उसी मकान में दो अन्य किरायेदार भी उनके बगल में किराये पर रहते हैं।
11 नवंबर को वह परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे। उनके बाद उनके पड़ोसी किरायेदार भी गांव चले गए। 14 नवंबर को वह बच्चों की किताबें लेने के लिए मकान पर आया तो सबकुछ ठीकठाक था। वह किताबें लेकर और घर में ताला डालकर चले गए। मंगलवार को उन्हें एक त्रयोदशी में शामिल होने के लिए जाना था। जब वह कुछ सामान लेने के लिए मकान पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे और उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।
घर में रखे 30 हजार रुपये और सोने की जंजीर व तीन अंगूठी चोरी हो गई थी। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मौके का मुआयना किया। गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें, इससे पूर्व बीती तीन नवंबर को चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नयाखंडेराव निवासी हर्षवर्धन गुप्ता घर और दुकान को निशाना बनाकर 20 हजार रुपये और सोने की दो अंगूठी, जंजीर, पेंडल, चांदी की पायल समेत 100 ग्राम चांदी चोरी कर ली थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी बृजनंदन पटले उर्फ नीतू की पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे के पास कीटनाशक की दुकान है। वह नगर के मोहल्ला बालमभट्ट में करीब तीन वर्ष पवन के यहां किराये पर मकान लेकर रह रहे हैं। उसी मकान में दो अन्य किरायेदार भी उनके बगल में किराये पर रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 नवंबर को वह परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे। उनके बाद उनके पड़ोसी किरायेदार भी गांव चले गए। 14 नवंबर को वह बच्चों की किताबें लेने के लिए मकान पर आया तो सबकुछ ठीकठाक था। वह किताबें लेकर और घर में ताला डालकर चले गए। मंगलवार को उन्हें एक त्रयोदशी में शामिल होने के लिए जाना था। जब वह कुछ सामान लेने के लिए मकान पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे और उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।
घर में रखे 30 हजार रुपये और सोने की जंजीर व तीन अंगूठी चोरी हो गई थी। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मौके का मुआयना किया। गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें, इससे पूर्व बीती तीन नवंबर को चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नयाखंडेराव निवासी हर्षवर्धन गुप्ता घर और दुकान को निशाना बनाकर 20 हजार रुपये और सोने की दो अंगूठी, जंजीर, पेंडल, चांदी की पायल समेत 100 ग्राम चांदी चोरी कर ली थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।