{"_id":"6963e9bfade09c56a204a4ab","slug":"a-young-man-riding-a-motorcycle-died-in-a-vehicle-collision-orai-news-c-224-1-ori1005-139058-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: एक माह बीता, मेडिकल कॉलेज में लाखों की चोरी का खुलासा नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: एक माह बीता, मेडिकल कॉलेज में लाखों की चोरी का खुलासा नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। कालपी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर के स्टाफ आवासों में हुई लाखों की चोर का खुलासा एक माह बीतने के बाद भी नहीं हो पाया है। चोरों ने टाइप-टू और थ्री आवासों को निशाना बनाया था। वारदात के समय अधिकतर कर्मचारी रात्रि ड्यूटी पर थे।
मेडिकल कॉलेज में चोरों ने नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा पत्नी चंद्रपाल सिंह के तीसरे तल पर बने आवास का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए थे। बताया गया कि चोरी गए जेवरात में अंगूठियां, चेन, मंगलसूत्र, चूड़ियां, कान के बाले और हार शामिल हैं। पुष्पा ने बताया कि ये गहने उसने बेटी की शादी के लिए बनवाए थे। इसके अलावा गायनिक डॉक्टर शिल्पा और नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा भट्ट के घरों से भी चोरों ने करीब दो लाख रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।
वहीं, नर्सिंग ऑफिसर ऋतु भाटी, संध्या विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट घनश्याम पांडेय, नर्सिंग ऑफिसर शिवानी गुप्ता और मार्शलीन के घरों के ताले भी तोड़े गए, लेकिन वहां से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा था। सुबह करीब 10 बजे ड्यूटी से लौटने पर पुष्पा को चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ अर्चना सिंह कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल की थी।
परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में सुबह के समय तीन नकाबपोश बदमाश कमरों से निकलकर बाउंड्री की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच तेज करने का दावा किया था, लेकिन घटना के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
मेडिकल कॉलेज परिसर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर हुई इस बड़ी चोरी से स्टाफ में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं, जल्द ही सभी को पकड़कर खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज में चोरों ने नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा पत्नी चंद्रपाल सिंह के तीसरे तल पर बने आवास का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए थे। बताया गया कि चोरी गए जेवरात में अंगूठियां, चेन, मंगलसूत्र, चूड़ियां, कान के बाले और हार शामिल हैं। पुष्पा ने बताया कि ये गहने उसने बेटी की शादी के लिए बनवाए थे। इसके अलावा गायनिक डॉक्टर शिल्पा और नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा भट्ट के घरों से भी चोरों ने करीब दो लाख रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, नर्सिंग ऑफिसर ऋतु भाटी, संध्या विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट घनश्याम पांडेय, नर्सिंग ऑफिसर शिवानी गुप्ता और मार्शलीन के घरों के ताले भी तोड़े गए, लेकिन वहां से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा था। सुबह करीब 10 बजे ड्यूटी से लौटने पर पुष्पा को चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ अर्चना सिंह कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल की थी।
परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में सुबह के समय तीन नकाबपोश बदमाश कमरों से निकलकर बाउंड्री की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच तेज करने का दावा किया था, लेकिन घटना के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
मेडिकल कॉलेज परिसर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर हुई इस बड़ी चोरी से स्टाफ में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं, जल्द ही सभी को पकड़कर खुलासा किया जाएगा।