{"_id":"6963ea80b93a4afa070c0de4","slug":"two-pythons-were-spotted-in-devgaon-causing-panic-in-the-village-orai-news-c-224-1-ori1005-139086-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: देवगांव में निकले दो अजगर, गांव में मची खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: देवगांव में निकले दो अजगर, गांव में मची खलबली
विज्ञापन
फोटो - 23 हरिकृष्ण के घर में निकला अजगर। स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम देवगांव में दो अजगर निकलने से खलबली मच गई। लगातार दो अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सकीं, जिससे ग्रामीणों को खुद ही स्थिति संभालनी पड़ी।
ग्राम देवगांव निवासी हरिकृष्ण याज्ञिक दिल्ली में रहते हैं और उनका गांव का मकान अक्सर बंद रहता है। रविवार को जब वह गांव आए और दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर का ताला खोलकर अंदर गए, तो उन्हें करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर देखते ही वह घबराकर बाहर निकल आए और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी, लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद गांव के एक नाथ के सहयोग से अजगर को पकड़कर बोरे में बंद किया गया।
ग्रामीण अभी पहले अजगर को छोड़ने गए ही थे कि गांव के ही रामरतन अहिरवार की चोपयारी में रखे भूसे के ढेर से 10 फीट लंबा दूसरा अजगर निकल आया। यह देख वहां भी लोगों की भीड़ जुट गई और भय का माहौल बन गया। बाद में ग्राम नरी से नाथ अशोकदास को बुलाया गया, जिन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों अजगरों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर बोरी में बंद किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। (संवाद)
Trending Videos
ग्राम देवगांव निवासी हरिकृष्ण याज्ञिक दिल्ली में रहते हैं और उनका गांव का मकान अक्सर बंद रहता है। रविवार को जब वह गांव आए और दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर का ताला खोलकर अंदर गए, तो उन्हें करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर देखते ही वह घबराकर बाहर निकल आए और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी, लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद गांव के एक नाथ के सहयोग से अजगर को पकड़कर बोरे में बंद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण अभी पहले अजगर को छोड़ने गए ही थे कि गांव के ही रामरतन अहिरवार की चोपयारी में रखे भूसे के ढेर से 10 फीट लंबा दूसरा अजगर निकल आया। यह देख वहां भी लोगों की भीड़ जुट गई और भय का माहौल बन गया। बाद में ग्राम नरी से नाथ अशोकदास को बुलाया गया, जिन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों अजगरों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर बोरी में बंद किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। (संवाद)