सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jalaun News ›   AC coaches on trains have become a haven for thieves; a passenger's handbag was stolen on the Deccan Express.

Jalaun News: ट्रेनों में एसी कोच बने चोरों का अड्डा, डेक्कन एक्सप्रेस में यात्री का हैंडबैग चोरी

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
AC coaches on trains have become a haven for thieves; a passenger's handbag was stolen on the Deccan Express.
फोटो-19-पीड़िता उर्मिला। संवाद
विज्ञापन
उरई। मुंबई व मध्य भारत की ओर से आने वाली और झांसी-कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के वातानुकूलित (एसी) कोच चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाने बनते जा रहे हैं। विशेष रूप से लखनऊ-गोरखपुर की दिशा में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाया जा रहा है। शनिवार को डेक्कन एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्री का हैंडबैग चोरी हो गया। चोरी की लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।
Trending Videos


शनिवार रात हैदराबाद से गोरखपुर जा रही डेक्कन एक्सप्रेस में चोरी की एक और वारदात सामने आई। ट्रेन के एसी-2 कोच में सफर कर रही गोरखपुर निवासी उर्मिला देवी का हैंडबैग चोरी हो गया। वह सीट संख्या 31 पर यात्रा कर रही थीं। पीड़िता के अनुसार, जब वह वॉशरूम गई थीं, तभी चोरों ने उनका हैंडबैग पार कर लिया। लौटने पर उन्होंने पाया कि सीट से बैग गायब था। कोच में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

घटना की सूचना कोच कंडक्टर को दी गई, जिन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत कराया। हालांकि, तब तक ट्रेन झांसी स्टेशन पार कर चुकी थी। रात करीब 10 बजे ट्रेन उरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, जहां पहले से मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने कोच में पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की। उर्मिला देवी ने बताया कि ट्रेन दोपहर करीब 2:30 बजे भोपाल स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान वह बाथरूम गई थीं और लौटने पर उनका हैंडबैग गायब मिला। बैग में सोने का पेंडल, चांदी की पायल व बिछिया, आधार कार्ड, यात्रा टिकट और लगभग 2000 रुपये रखे थे। बाद में कोच के दूसरे बाथरूम के पास उनका खाली बैग पड़ा मिला, जिसमें से सारा सामान निकाल लिया गया था। पीड़िता ने बताया कि उनके पति सिकंदराबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और वह वहीं रहती हैं। किसी पारिवारिक कार्य से वह गोरखपुर जा रही थीं।
एसी कोच में ही चोरिया,सामान्य की क्या हालत होगी



इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के एसी कोचों में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है। लगातार हो रही वारदातों से यात्रियों में भय का माहौल है। यात्रियों का कहना है कि जब एसी कोच में भी सफर सुरक्षित नहीं है तो सामान्य यात्रियों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है।



घटना उनके क्षेत्र की नहीं है। पीड़िता ने गोरखपुर में तहरीर देने की बात कही है।

- नागेंद्र सरोज, थानाध्यक्ष जीआरपी उरई
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed