{"_id":"68eeb1c5b42142dd6205e460","slug":"fake-fertilizers-were-found-being-manufactured-500-meters-away-from-pirauna-outpost-orai-news-c-224-1-ori1005-135804-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: पिरौना चौकी से 500 मीटर दूर बनते मिली नकली खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: पिरौना चौकी से 500 मीटर दूर बनते मिली नकली खाद
विज्ञापन

विज्ञापन
उरई/एट। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मंगलवार तड़के एट थाना क्षेत्र की पिरौना चौकी से 500 मीटर दूर नकली खाद का कारखाना पकड़ा है। टीम को देख यहां काम कर रहे पांच से छह लोग भाग गए। मौके से 102 बोरी नकली डीएपी, 58 बोरी कच्चा माल पकड़ा है। जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान के चाचा सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अधिकारियों ने सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
चमारी गांव में नकली खाद बनाने का कारखाना चल रहा था। अधिकारियों को जानकारी होने पर एसडीएम कोंच ज्योति सिंह व सीओ परमेश्वर प्रसाद ने जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव व पुलिस टीम के साथ कारखाने पर छापा मारा। अधिकारियों व पुलिस की भनक लगते ही वहां मौजूद लोग मौके से भाग गए। टीम ने कारखाने से इफको ब्रांड की 102 बोरी भरी हुई खाद, 58 बोरी कच्चा माल, छह नई बोरी, 288 खाली बोरियां, सिलाई मशीन और जनरेटर बरामद किया।
इफको के क्षेत्र प्रतिनिधि शुभम मिश्रा ने बताया कि कंपनी की खाली बोरियों की बिक्री खुले बाजार में नहीं होती है। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बरामद बोरी व माल नकली और कूट रचित था। मौके की जांच में लेखपाल ने बताया कि यह गोदाम पिरौना निवासी हरिपाल, विधाता यादव, दाता यादव, इंदल सिंह, जालिम सिंह की जमीन पर बना हुआ है। यहां पहले क्रशर प्लांट चलता था। कुछ समय बाद प्लांट बंद हो जाने के से इन कमरों में नकली खाद बनाने का काम किया जा रहा था।
छापे के दौरान यहां काम कर रहे सभी लोग छोड़कर भाग गए, केवल एक महिला मौके पर मिली। लोगों ने बताया कि यह नकली खाद झांसी जिले के पूछ थाना क्षेत्र के ढेरा निवासी छोटू उर्फ शुभ रिछारिया व कृष्ण कुमार यादव द्वारा जमीन मालिकों के साथ मिलकर तैयार कराई जा रही थी। तीन दिन पहले ही यह लोग खाद बनाने के लिए मजदूरों को ले गए थे।
जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव की तहरीर पर एट थाना पुलिस ने पिरौना निवासी प्रधान के चाचा हरिपाल, विधाता यादव, दाता यादव, इंदल सिंह, जालिम सिंह, सेसा पूंछ निवासी छोटू उर्फ शुभ रिछारिया, ढेरी निवासी कृष्ण कुमार यादव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos
चमारी गांव में नकली खाद बनाने का कारखाना चल रहा था। अधिकारियों को जानकारी होने पर एसडीएम कोंच ज्योति सिंह व सीओ परमेश्वर प्रसाद ने जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव व पुलिस टीम के साथ कारखाने पर छापा मारा। अधिकारियों व पुलिस की भनक लगते ही वहां मौजूद लोग मौके से भाग गए। टीम ने कारखाने से इफको ब्रांड की 102 बोरी भरी हुई खाद, 58 बोरी कच्चा माल, छह नई बोरी, 288 खाली बोरियां, सिलाई मशीन और जनरेटर बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इफको के क्षेत्र प्रतिनिधि शुभम मिश्रा ने बताया कि कंपनी की खाली बोरियों की बिक्री खुले बाजार में नहीं होती है। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बरामद बोरी व माल नकली और कूट रचित था। मौके की जांच में लेखपाल ने बताया कि यह गोदाम पिरौना निवासी हरिपाल, विधाता यादव, दाता यादव, इंदल सिंह, जालिम सिंह की जमीन पर बना हुआ है। यहां पहले क्रशर प्लांट चलता था। कुछ समय बाद प्लांट बंद हो जाने के से इन कमरों में नकली खाद बनाने का काम किया जा रहा था।
छापे के दौरान यहां काम कर रहे सभी लोग छोड़कर भाग गए, केवल एक महिला मौके पर मिली। लोगों ने बताया कि यह नकली खाद झांसी जिले के पूछ थाना क्षेत्र के ढेरा निवासी छोटू उर्फ शुभ रिछारिया व कृष्ण कुमार यादव द्वारा जमीन मालिकों के साथ मिलकर तैयार कराई जा रही थी। तीन दिन पहले ही यह लोग खाद बनाने के लिए मजदूरों को ले गए थे।
जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव की तहरीर पर एट थाना पुलिस ने पिरौना निवासी प्रधान के चाचा हरिपाल, विधाता यादव, दाता यादव, इंदल सिंह, जालिम सिंह, सेसा पूंछ निवासी छोटू उर्फ शुभ रिछारिया, ढेरी निवासी कृष्ण कुमार यादव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।