{"_id":"63b4723ea69fbf528635c8f5","slug":"five-inter-caste-thieves-caught-in-police-encounter-four-run-away-orai-news-knp7368947146","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: पुलिस मुठभेड़ में पांच अंतर्जपदीय चोर पकड़े, चार भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: पुलिस मुठभेड़ में पांच अंतर्जपदीय चोर पकड़े, चार भागे
विज्ञापन

उरई (जालौन)। कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार को पांच अंतरजनपदीय चोरों को दबोच लिया। चार बदमाश भाग निकले। उनके पास से चोरी की कार , बाइक, जेवर बरामद किए गए हैं। चोरों ने 12 दिसंबर को मिनौरा गांव में चोरी करना कबूल किया है।
एसपी रवि कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि 12 दिसंबर को मिनौरा गांव के मोहर सिंह के घर चोरी हुई थी। खुलासे के लिए एसओजी सर्विलांस और कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। टीमें बदमाशों की तलाश कर रही थीं।
मंगलवार को शहर के कुइया खरका ओवरब्रिज के नीचे मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र महोबा जिले के पनवाड़ी के पावर हाउस निवासी है।
तीन बदमाश हमीरपुर जिले के हैं। बदमाश अंबर राठ थाना क्षेत्र के कैंथा गांव, अर्जुन व अनिल मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली और मृगेंद्र जलालपुर थाना क्षेत्र के हरसुंडी गांव का निवासी है।
बदमाशों ने फरार साथियों के नाम मझगवां थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ा गांव निवासी भूरा, बिवार थाना क्षेत्र के महेरा निवासी रिंकू, हेमू और मुस्करा के बिलगाय निवासी बृजेंद्र (सभी जिला हमीरपुर) बताए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस, सोने का हार, मंगलसूत्र, चार जोड़ी पायल, 1700 रुपये, कार और एक बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने बताया कि मिनौरा गांव में चोरी का माल माल आपस में बांट लिया था। बदमाश अंबर पर राठ, हमीरपुर और उरई कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं। जीतू पर महोबा के महोबखंड थाने में दो और उरई कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं। अर्जुन, मृगेंद्र और अनिल पर उरई शहर कोतवाली में दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
एसपी रवि कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि 12 दिसंबर को मिनौरा गांव के मोहर सिंह के घर चोरी हुई थी। खुलासे के लिए एसओजी सर्विलांस और कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। टीमें बदमाशों की तलाश कर रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को शहर के कुइया खरका ओवरब्रिज के नीचे मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र महोबा जिले के पनवाड़ी के पावर हाउस निवासी है।
तीन बदमाश हमीरपुर जिले के हैं। बदमाश अंबर राठ थाना क्षेत्र के कैंथा गांव, अर्जुन व अनिल मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली और मृगेंद्र जलालपुर थाना क्षेत्र के हरसुंडी गांव का निवासी है।
बदमाशों ने फरार साथियों के नाम मझगवां थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ा गांव निवासी भूरा, बिवार थाना क्षेत्र के महेरा निवासी रिंकू, हेमू और मुस्करा के बिलगाय निवासी बृजेंद्र (सभी जिला हमीरपुर) बताए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस, सोने का हार, मंगलसूत्र, चार जोड़ी पायल, 1700 रुपये, कार और एक बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने बताया कि मिनौरा गांव में चोरी का माल माल आपस में बांट लिया था। बदमाश अंबर पर राठ, हमीरपुर और उरई कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं। जीतू पर महोबा के महोबखंड थाने में दो और उरई कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं। अर्जुन, मृगेंद्र और अनिल पर उरई शहर कोतवाली में दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।