उरई। जीवन आनंद फाउंडेशन के तत्वावधान में सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई में नशा मुक्ति अभियान एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक, मनोवैज्ञानिक डॉ. कन्हैया दुबे ने कहा कि जीवन में परेशानियां व तनाव आना स्वाभाविक है, लेकिन हमें मानसिक संतुलन बनाए रखना चाहिए। प्रत्येक कार्य को समय से लगन और विश्वास के साथ करना चाहिए। उन्होंने नियमित योग, व्यायाम, और दिनचर्या को मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया। तनाव प्रबंधन के व्यवहारिक उपाय भी छात्रों को साझा किए। संस्था के अध्यक्ष एवं राकथा मर्मज्ञ रामशंकर गौर ने नशे से दूर रहने पर बल देते हुए कहा कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और शराब शरीर तथा मस्तिष्क दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं।
उन्होंने अपने प्रेरक गीत नशा बुरी जंजाल, न आदत डाल ये सुनते जाना के माध्यम से छात्रों को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। आचार्य ब्रह्म प्रकाश अवस्थी ने छात्रों व शिक्षकों को तनावमुक्त जीवन जीने और नशे की लत से बचने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ आचार्य अजय पाल सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज पाठक, संजय पाल, अशोक, अरविंद, गौरीशंकर मिश्रा, महावीर, समरजीत, राजकुमार खरे, महेंद्र आदि रहे।