{"_id":"68c647960b5a10dae90b504c","slug":"jalaun-murder-case-grand-daughter-killed-her-grandmother-along-with-her-lover-friends-on-instagram-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेमी की बहन के यहां मुलाकात... इंस्टा पर दोस्ती; पकड़ी गई तो युवक संग इसलिए दादी को मारा; खुद बताया कारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेमी की बहन के यहां मुलाकात... इंस्टा पर दोस्ती; पकड़ी गई तो युवक संग इसलिए दादी को मारा; खुद बताया कारण
अमर उजाला नेटवर्क, जालौन
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:10 AM IST
विज्ञापन
सार
जालौन में पौत्री ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या की थी। पौत्री ने प्रेमी को देर रात मिलने के लिए घर बुलाया था। दादी ने दोनों को पकड़ लिया था। इसके बाद सिलबट्टे से सिर कूंचकर दादी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने पौत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

jalaun murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई के भदेवरा गांव निवासी दादी मां परमा देवी (73) की हत्या करने वाली पल्लवी की प्रेम कहानी छह माह पहले शुरू हुई थी। जब डेढ़ वर्ष पहले प्रेमी दीपक अपनी बहन रोशनी के यहां बर्थडे पार्टी में आया। उसके बाद छह माह पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों की बातचीत शुरू हुई।
कुछ दिनों पहले ही दोनों का मिलने का वादा हुआ। वारदात से दो दिन पहले दीपक अपने जीजा के घर पर उनसे पंखा मरम्मत करने का काम सीखने के बहाने आ गया था।
11 सितंबर को शाम 4 बजे वह गांव आ गया। इस दौरान दोनों की व्हाट्सएप पर बातचीत होती रही। रात 11 बजे पल्लवी ने दीपक के लिए गेट खोले और उसे अंदर कर लिया था।

Trending Videos
कुछ दिनों पहले ही दोनों का मिलने का वादा हुआ। वारदात से दो दिन पहले दीपक अपने जीजा के घर पर उनसे पंखा मरम्मत करने का काम सीखने के बहाने आ गया था।
11 सितंबर को शाम 4 बजे वह गांव आ गया। इस दौरान दोनों की व्हाट्सएप पर बातचीत होती रही। रात 11 बजे पल्लवी ने दीपक के लिए गेट खोले और उसे अंदर कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसी का वाईफाई कनेक्ट कर की थी चैट
पल्लवी के मोबाइल फोन पर रिचार्ज नहीं है। इसके चलते उसने पड़ोसी के वाईफाई से अपना नेट कनेक्ट कर व्हाट्सएप पर चैट की थी। पल्लवी और दीपक के बीच देर रात तीन बजे तक चैटिंग होती रही। पल्लवी ने गांव वालों को घटना की जानकारी देने से पहले दोनों ने अपनी-अपनी चैटिंग डिलीट कर ली थी।
पल्लवी के मोबाइल फोन पर रिचार्ज नहीं है। इसके चलते उसने पड़ोसी के वाईफाई से अपना नेट कनेक्ट कर व्हाट्सएप पर चैट की थी। पल्लवी और दीपक के बीच देर रात तीन बजे तक चैटिंग होती रही। पल्लवी ने गांव वालों को घटना की जानकारी देने से पहले दोनों ने अपनी-अपनी चैटिंग डिलीट कर ली थी।
बोली पल्लवी, मम्मी-पापा का ख्याल रखना
जेल जाने से पहले पल्लवी के परिजन व रिश्तेदार उससे मिलने कोतवाली आए। पल्लवी ने उनसे कोई बातचीत नहीं की लेकिन उनके जाते समय पल्लवी ने परिजनों से मम्मी-पापा का ख्याल रखने की बात कही।
जेल जाने से पहले पल्लवी के परिजन व रिश्तेदार उससे मिलने कोतवाली आए। पल्लवी ने उनसे कोई बातचीत नहीं की लेकिन उनके जाते समय पल्लवी ने परिजनों से मम्मी-पापा का ख्याल रखने की बात कही।
बदनामी के डर से उठाया कदम
पल्लवी घर की लाडली थी। मां और भाइयों के बाहर होने से वह पूरे घर का ख्याल रखती थी। साल भर पहले ही पल्लवी ने उरई से बीएनएम किया था। वारदात से पहले पल्लवी काफी देर तक दादी को किसी से कुछ न कहने के लिए समझाती रही। दादी के न मानने पर दीपक ने दादी के सिर पर पत्थर की सिल पटक दी। फिर नातिन ने बट्टा से उसका सिर और चेहरा कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
पल्लवी घर की लाडली थी। मां और भाइयों के बाहर होने से वह पूरे घर का ख्याल रखती थी। साल भर पहले ही पल्लवी ने उरई से बीएनएम किया था। वारदात से पहले पल्लवी काफी देर तक दादी को किसी से कुछ न कहने के लिए समझाती रही। दादी के न मानने पर दीपक ने दादी के सिर पर पत्थर की सिल पटक दी। फिर नातिन ने बट्टा से उसका सिर और चेहरा कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
प्रेमी संग पौत्री ने दादी को मार डाला
जालौन के उरई में देर रात प्रेमी के साथ घर में पकड़े जाने पर पौत्री ने दादी परमा देवी (73) की सिलबट्टे से सिर कूंचकर हत्या की थी। पौत्री पहले गुमराह करती रही लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने शनिवार को आरोपी पौत्री पल्लवी उर्फ मिनी (21) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।
जालौन के उरई में देर रात प्रेमी के साथ घर में पकड़े जाने पर पौत्री ने दादी परमा देवी (73) की सिलबट्टे से सिर कूंचकर हत्या की थी। पौत्री पहले गुमराह करती रही लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने शनिवार को आरोपी पौत्री पल्लवी उर्फ मिनी (21) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी कृष्ण बिहारी की मां परमा देवी गुरुवार की रात आंगन में चारपाई पर सो रहीं थीं। पौत्री पल्लवी ने पुलिस को बताया कि सिलबट्टा गिरने की आवाज सुनकर वह कमरे से बाहर आई तो एक व्यक्ति छत के रास्ते भागता दिखा।
खून से लथपथ दादी का शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया था। जांच में पता चला कि मृतका की पौत्री जेएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा पल्लवी ने ही प्रेमी संग मिलकर हत्या की है।
कमरे में दोनों कर रहे थे बात
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पल्लवी ने बताया कि गुरुवार रात रेढ़र थाना क्षेत्र के तोरना गांव निवासी प्रेमी दीपक उससे मिलने आया था। दोनों कमरे में बात कर रहे थे। इसी दौरान दादी अंदर आ गईं और दोनों को पकड़ लिया। दादी ने विरोध जताया तो पल्लवी और दीपक ने उनके सिर और चेहरे पर सिलबट्टे से कई वार कर हत्या कर दी। दोनों ने बाथरूम में जाकर कपड़े और हाथ धुले। इसके बाद दीपक भाग गया। पुलिस फरार प्रेमी की तलाश कर रही है।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पल्लवी ने बताया कि गुरुवार रात रेढ़र थाना क्षेत्र के तोरना गांव निवासी प्रेमी दीपक उससे मिलने आया था। दोनों कमरे में बात कर रहे थे। इसी दौरान दादी अंदर आ गईं और दोनों को पकड़ लिया। दादी ने विरोध जताया तो पल्लवी और दीपक ने उनके सिर और चेहरे पर सिलबट्टे से कई वार कर हत्या कर दी। दोनों ने बाथरूम में जाकर कपड़े और हाथ धुले। इसके बाद दीपक भाग गया। पुलिस फरार प्रेमी की तलाश कर रही है।