{"_id":"686588ce0da45e599306d6f5","slug":"high-tension-line-wire-fell-in-the-field-farmer-died-due-to-electric-shock-orai-news-c-224-1-ori1001-131299-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिरा, किसान की करंट से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिरा, किसान की करंट से मौत
विज्ञापन


सिरसाकलार। पिथऊपुर गांव में बुधवार की भोर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। खेत में पलेवा कर रहे किसान को करंट लग गया और वह अचेत होकर गिर पड़ा। लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के पिथऊपुर गांव निवासी पृथ्वी राज सिंह चंदेल (45) मंगलवार की रात को खेत के पास लगे नलकूप से धान की रोपाई के लिए पलेवा करने गया था। बुधवार के तड़के तीन बजे के करीब वह खेत में घुसा था। इसी दौरान ऊपर से निकला हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिर गया। इससे करंट पूरे खेत में उतर गया और किसान पानी में ही अचेत होकर गिर पड़ा।
जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई उजाला सिंह ने बताया कि पिता गया प्रसाद का 20 साल पहले निधन हो गया था। पृथ्वीराज पर ही घर की पूरी जिम्मेदारी आ गई थी। वह खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बच्चे हैं। किसान की मौत से रंजना देवी मां बिन्नो देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस ने बताया कि किसान की मौत की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना क्षेत्र के पिथऊपुर गांव निवासी पृथ्वी राज सिंह चंदेल (45) मंगलवार की रात को खेत के पास लगे नलकूप से धान की रोपाई के लिए पलेवा करने गया था। बुधवार के तड़के तीन बजे के करीब वह खेत में घुसा था। इसी दौरान ऊपर से निकला हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिर गया। इससे करंट पूरे खेत में उतर गया और किसान पानी में ही अचेत होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई उजाला सिंह ने बताया कि पिता गया प्रसाद का 20 साल पहले निधन हो गया था। पृथ्वीराज पर ही घर की पूरी जिम्मेदारी आ गई थी। वह खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बच्चे हैं। किसान की मौत से रंजना देवी मां बिन्नो देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस ने बताया कि किसान की मौत की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।