{"_id":"6865892646c427c5250415ca","slug":"water-filled-on-suhag-mahal-bridge-traffic-closed-orai-news-c-224-1-ori1005-131332-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: सुहाग महल पुल पर भरा पानी, आवागमन बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: सुहाग महल पुल पर भरा पानी, आवागमन बंद
विज्ञापन


उरई। निर्माणाधीन सुहाग महल पुल पर पानी भर जाने से बनाए गए अस्थायी रास्ते को बुधवार को प्रशासन ने बंद कर दिया। इससे अब यहां से निकलने वाले लोगों को तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसी तरह से काम किया गया तो पुल को एक साल लग जाएगी।
शहर को कोंच रोड से जोड़ने वाले पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया था। इस पर पीडब्ल्यूडी ने शासन से करीब दो करोड़ का बजट मांगा था। बजट जारी होने के बाद उसे ध्वस्त करा दिया था। पुल को 30 सितंबर तक बनाने की मियाद है। विभागीय अधिकारियों ने पुल निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखाई और काम को धीमा किया। इससे पुल करीब चालीस फीसदी ही बन सका। विभाग ने लोगों को निकलने के लिए एक अस्थायी रास्ता बना दिया था।
वहीं, दो दिन हुई बारिश के बाद पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। इस पर प्रशासन ने पुल के रास्ते को बीच से खोद दिया और लोगों के आने जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी। बुधवार को लोगों को बाजार जाने के लिए तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा। पाठकपुरा मोहल्ले के ही रामनाथ, वीरेंद्र सिंह, महेश, कार्तिक आदि का कहना है कि अधिकारियों की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
हालत यह है कि अगर पानी बढ़ा तो निकलने की जगह न होने से घरों में पानी घुसने का डर सता रहा है। साथ ही दो कदम दूर कोंच बस स्टैंड जाने के लिए उन्हें तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अधिकारी अगर सही तरीके से काम करवाते तो शायद जून में ही काम पूरा हो जाता। अधिकारी भी 30 जून तक पुल को शुरू करने का दावा कर रहे थे, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका।
वर्जन
पुल के पास बनाए गए अस्थायी रास्ते में पानी भर जाने से मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जल्द ही काम शुरू कराकर पुल को शुरू करा दिया जाएगा।
अमित सक्सेना, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
विज्ञापन
Trending Videos
शहर को कोंच रोड से जोड़ने वाले पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया था। इस पर पीडब्ल्यूडी ने शासन से करीब दो करोड़ का बजट मांगा था। बजट जारी होने के बाद उसे ध्वस्त करा दिया था। पुल को 30 सितंबर तक बनाने की मियाद है। विभागीय अधिकारियों ने पुल निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखाई और काम को धीमा किया। इससे पुल करीब चालीस फीसदी ही बन सका। विभाग ने लोगों को निकलने के लिए एक अस्थायी रास्ता बना दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दो दिन हुई बारिश के बाद पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। इस पर प्रशासन ने पुल के रास्ते को बीच से खोद दिया और लोगों के आने जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी। बुधवार को लोगों को बाजार जाने के लिए तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा। पाठकपुरा मोहल्ले के ही रामनाथ, वीरेंद्र सिंह, महेश, कार्तिक आदि का कहना है कि अधिकारियों की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
हालत यह है कि अगर पानी बढ़ा तो निकलने की जगह न होने से घरों में पानी घुसने का डर सता रहा है। साथ ही दो कदम दूर कोंच बस स्टैंड जाने के लिए उन्हें तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अधिकारी अगर सही तरीके से काम करवाते तो शायद जून में ही काम पूरा हो जाता। अधिकारी भी 30 जून तक पुल को शुरू करने का दावा कर रहे थे, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका।
वर्जन
पुल के पास बनाए गए अस्थायी रास्ते में पानी भर जाने से मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जल्द ही काम शुरू कराकर पुल को शुरू करा दिया जाएगा।
अमित सक्सेना, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी