{"_id":"69766418ea55a16df40e8bc4","slug":"patients-motorcycle-collides-with-ambulance-three-injured-orai-news-c-224-1-ori1005-139658-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: एंबुलेंस से टकराई मरीज की बाइक, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: एंबुलेंस से टकराई मरीज की बाइक, तीन घायल
विज्ञापन
फोटो-02 कोंच सीएचसी में भर्ती घायल निशु। संवाद
विज्ञापन
कोंच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रसूता को घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस से एक मरीज की बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मरीज समेत तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना ग्राम घुसिया मोड़ के पास उस समय हुई, जब एंबुलेंस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
कोंच सीएचसी में प्रसव के बाद छुट्टी मिलने पर प्रसूता चांदनी गांव निवासी रागिनी देवी को एंबुलेंस से घर ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस जैसे ही ग्राम घुसिया मोड़ के पास पहुंची, चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर एंबुलेंस से टकरा गई।
बाइक पर ग्राम घुसिया निवासी निशु (20) अपनी दादी समीमन (55) का इलाज कराने बुआ शहनाज (32) के साथ कोंच आए थे। इलाज के बाद तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे। अचानक हुई टक्कर के कारण बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और तीनों को चोटें आईं।
घटना के बाद राहगीरों की मदद से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
Trending Videos
कोंच सीएचसी में प्रसव के बाद छुट्टी मिलने पर प्रसूता चांदनी गांव निवासी रागिनी देवी को एंबुलेंस से घर ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस जैसे ही ग्राम घुसिया मोड़ के पास पहुंची, चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर एंबुलेंस से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक पर ग्राम घुसिया निवासी निशु (20) अपनी दादी समीमन (55) का इलाज कराने बुआ शहनाज (32) के साथ कोंच आए थे। इलाज के बाद तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे। अचानक हुई टक्कर के कारण बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और तीनों को चोटें आईं।
घटना के बाद राहगीरों की मदद से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
