{"_id":"697665039bf890eb5600bd89","slug":"the-deccan-express-arrived-six-hours-late-orai-news-c-224-1-ori1005-139649-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: छह घंटे देर से आई डेक्कन एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: छह घंटे देर से आई डेक्कन एक्सप्रेस
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। मौसम खराब होने व कोहरे की वजह से झांसी-कानपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। रविवार को भी डेक्कन एक्सप्रेस छह घंटे और कई ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देर से उरई स्टेशन पहुंचीं।
रविवार को गोरखपुर से हैदराबाद जाने वाली डेक्कन एक्सप्रेस (07076) करीब छह घंटे, पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15066) ढाई घंटे, पुणे से गोरखपुर जाने वाली पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस (15030) तीन घंटे, इंदौर से पटना जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) डेढ़ घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
प्रयागराज से झांसी के बीच चलने वाली माघ मेला स्पेशल ट्रेन (01804) भी एक घंटा 18 मिनट की देरी से पहुंची। लगातार हो रही ट्रेनों की देरी से इस रेलखंड के माध्यम से लखनऊ, गोरखपुर, मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटों तक ट्रेन में ही समय बिताना पड़ रहा है।
कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें ठंड के साथ-साथ खाने-पीने और आगे की कनेक्टिंग ट्रेनों को लेकर भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रेल प्रशासन का कहना है कि कोहरे को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाए गए हैं।
Trending Videos
रविवार को गोरखपुर से हैदराबाद जाने वाली डेक्कन एक्सप्रेस (07076) करीब छह घंटे, पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस (15066) ढाई घंटे, पुणे से गोरखपुर जाने वाली पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस (15030) तीन घंटे, इंदौर से पटना जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) डेढ़ घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रयागराज से झांसी के बीच चलने वाली माघ मेला स्पेशल ट्रेन (01804) भी एक घंटा 18 मिनट की देरी से पहुंची। लगातार हो रही ट्रेनों की देरी से इस रेलखंड के माध्यम से लखनऊ, गोरखपुर, मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटों तक ट्रेन में ही समय बिताना पड़ रहा है।
कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें ठंड के साथ-साथ खाने-पीने और आगे की कनेक्टिंग ट्रेनों को लेकर भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रेल प्रशासन का कहना है कि कोहरे को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाए गए हैं।
