{"_id":"69459f06dece62780d0b5455","slug":"pregnant-woman-dies-clinic-owner-accused-of-administering-the-wrong-injection-orai-news-c-224-1-ori1005-138233-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: गर्भवती की मौत, क्लीनिक संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: गर्भवती की मौत, क्लीनिक संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
कुठौंद। कस्बे के निजी क्लीनिक में प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला की हालत इंजेक्शन लगाए जाने के बाद अचानक बिगड़ गई। औरैया जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद क्लीनिक के बाहर जमकर हंगामा हुआ।
थाना क्षेत्र के ग्राम इटहा, कालपी निवासी दिनेश कुमार दोहरे की पत्नी ज्योति देवी (38) गर्भवती थी। शुक्रवार को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन उसे निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे। क्लीनिक संचालक ने प्रारंभिक जांच के बाद महिला को इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही ज्योति की हालत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होने पर नीलम ने उसे कार से औरैया जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी तथा पति के साथ कार में बैठाकर रवाना कर दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ज्योति की मौत हो गई। औरैया जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दिनेश पत्नी का शव क्लीनिक के बाहर लाकर धरने पर बैठ गए। परिजन और ग्रामीण एकत्र होकर हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि क्लीनिक संचालक की लापरवाही और गलत इंजेक्शन के कारण महिला की मौत हुई है, इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
सूचना पर जालौन सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी और थाना प्रभारी अजय कुमार पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के ग्राम इटहा, कालपी निवासी दिनेश कुमार दोहरे की पत्नी ज्योति देवी (38) गर्भवती थी। शुक्रवार को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन उसे निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे। क्लीनिक संचालक ने प्रारंभिक जांच के बाद महिला को इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही ज्योति की हालत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होने पर नीलम ने उसे कार से औरैया जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी तथा पति के साथ कार में बैठाकर रवाना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ज्योति की मौत हो गई। औरैया जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दिनेश पत्नी का शव क्लीनिक के बाहर लाकर धरने पर बैठ गए। परिजन और ग्रामीण एकत्र होकर हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि क्लीनिक संचालक की लापरवाही और गलत इंजेक्शन के कारण महिला की मौत हुई है, इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
सूचना पर जालौन सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी और थाना प्रभारी अजय कुमार पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
