{"_id":"69459fcabe40e197550883c4","slug":"the-missing-student-was-found-collecting-garbage-in-ghaziabad-after-34-days-orai-news-c-224-1-ori1005-138209-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: लापता छात्र 34 दिन बाद गाजियाबाद में कूड़ा बीनते मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: लापता छात्र 34 दिन बाद गाजियाबाद में कूड़ा बीनते मिला
विज्ञापन
विज्ञापन
कोंच (उरई)। घर से नाराज होकर चला गया 17 वर्षीय छात्र 34 दिन बाद गाजियाबाद में कूड़ा बीनते हुए पुलिस को मिला। इस दौरान वह गलत संगत में पड़ कर नशे का आदी बन गया। पुलिस ने मैसेज के सहारे किशोर को खोज निकाला। किशोर को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
एक गांव निवासी पीआरडी जवान बच्चों की पढ़ाई के लिए कोंच में किराये पर रहते हैं। 16 नवंबर को उनका बेटा (17) स्कूल जाने की बात कहकर घर से लापता हो गया। छात्र शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें उसकी लोकेशन कानपुर रेलवे स्टेशन तक मिली, लेकिन इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिल सकी। 29 नवंबर को छात्र की मां के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, लेकिन किसी ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
कुछ दिनों बाद कोतवाल अजीत सिंह ने किशोर के माता-पिता के मोबाइल की जांच की तो उस मैसेज पर उनकी नजर पड़ी। इसमें लिखा था मम्मी-पापा परेशान मत होना, मैं कुछ दिनों में लौट आऊंगा। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसी नंबर को ट्रेस किया। इसके आधार पर पुलिस टीम गाजियाबाद पहुंची और उसकी वहां तलाश शुरू की तभी जानकारी हुई कि एक किशोर कूड़ा बीनकर नशा करता है और सड़क किनारे झोपड़ियों में रहता है।
किशोर पुलिस को फटे-पुराने कपड़ों में कूड़ा बीनते हुए मिला। पुलिस ने किशोर को नहलाकर साफ कपड़े पहनाए और कोंच लाकर परिजनों को सौंप दिया। बेटे को सुरक्षित देखकर परिवार भावुक हो गया। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह घर से नाराज होकर नौकरी की तलाश में निकला था, लेकिन काम न मिलने के कारण वह गलत संगत में पड़ गया और नशे का आदी बन गया। कोतवाल अजीत सिंह और उनकी टीम के प्रयासों की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
इनसेट
तीन दिन से किशोर लापता
जालौन। मानसिक रूप से कमजोर युवक तीन दिन से लापता है। क्षेत्र के ग्राम सुढार सालाबाद निवासी टीकाराम ने पुलिस को बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा मंगल सिंह मानसिक रूप से कमजोर है। 17 दिसंबर की दोपहर वह घर से बाहर गया था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। नाते रिश्तेदारी और अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। पिता ने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। (संवाद)
Trending Videos
एक गांव निवासी पीआरडी जवान बच्चों की पढ़ाई के लिए कोंच में किराये पर रहते हैं। 16 नवंबर को उनका बेटा (17) स्कूल जाने की बात कहकर घर से लापता हो गया। छात्र शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें उसकी लोकेशन कानपुर रेलवे स्टेशन तक मिली, लेकिन इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिल सकी। 29 नवंबर को छात्र की मां के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, लेकिन किसी ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
कुछ दिनों बाद कोतवाल अजीत सिंह ने किशोर के माता-पिता के मोबाइल की जांच की तो उस मैसेज पर उनकी नजर पड़ी। इसमें लिखा था मम्मी-पापा परेशान मत होना, मैं कुछ दिनों में लौट आऊंगा। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसी नंबर को ट्रेस किया। इसके आधार पर पुलिस टीम गाजियाबाद पहुंची और उसकी वहां तलाश शुरू की तभी जानकारी हुई कि एक किशोर कूड़ा बीनकर नशा करता है और सड़क किनारे झोपड़ियों में रहता है।
किशोर पुलिस को फटे-पुराने कपड़ों में कूड़ा बीनते हुए मिला। पुलिस ने किशोर को नहलाकर साफ कपड़े पहनाए और कोंच लाकर परिजनों को सौंप दिया। बेटे को सुरक्षित देखकर परिवार भावुक हो गया। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह घर से नाराज होकर नौकरी की तलाश में निकला था, लेकिन काम न मिलने के कारण वह गलत संगत में पड़ गया और नशे का आदी बन गया। कोतवाल अजीत सिंह और उनकी टीम के प्रयासों की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
इनसेट
तीन दिन से किशोर लापता
जालौन। मानसिक रूप से कमजोर युवक तीन दिन से लापता है। क्षेत्र के ग्राम सुढार सालाबाद निवासी टीकाराम ने पुलिस को बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा मंगल सिंह मानसिक रूप से कमजोर है। 17 दिसंबर की दोपहर वह घर से बाहर गया था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। नाते रिश्तेदारी और अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। पिता ने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। (संवाद)
